Breaking News:

उत्तराखंड : 19 अप्रैल (कल) को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक होगा मतदान -

Thursday, April 18, 2024

यूपीएससी परिणाम : जौनपुर जिले की सृष्टि मिश्रा पहले ही प्रयास में हासिल की 95 वीं रैंक -

Thursday, April 18, 2024

पहचान : राष्ट्र सेवा पुरस्कार से शिक्षाविद एवं समाजसेवी जितेंद्र कुमार डंडोना हुए सम्मानित -

Thursday, April 18, 2024

इनसे सीखे : 22 की उम्र में सब्जी वाले के बेटे ने खड़ी कर दी बड़ी कंपनी -

Thursday, April 18, 2024

मेरे भविष्य के लिए मम्मी पापा वोट देने जरूर जाना … -

Thursday, April 18, 2024

उत्तर प्रदेश : सपा ने मछलीशहर लोकसभा सीट से 25 वर्ष की प्रिया सरोज को उतारा मैदान में, जानिए कौन है प्रिया सरोज -

Sunday, April 14, 2024

देशभक्त, ईमानदार,चरित्रवान नेताओ एवं अधिकारियो की देश को जरूरत -

Sunday, April 14, 2024

उत्तराखंड : अब तक पोस्टल बैलेट के माध्यम से हो चुका 94.73 प्रतिशत मतदान -

Sunday, April 14, 2024

देश में जारी समस्याओं का दूसरा नाम कांग्रेसः योगी आदित्यनाथ -

Sunday, April 14, 2024

राष्ट्रभक्ति और आस्था चुनावी स्टंट, भाजपा नौटंकी बाज पार्टीः प्रियंका गांधी -

Sunday, April 14, 2024

11 अप्रैल को ऋषिकेश में जनसभा को सम्बोधित करेंगे पीएम मोदी -

Wednesday, April 10, 2024

प्रियंका गांधी 13 अप्रैल को करेंगी रामनगर एवं रूड़की में चुनावी जनसभा को संबोधित -

Wednesday, April 10, 2024

गंगोत्री धाम के कपाट 10 मई को खुलेंगे -

Wednesday, April 10, 2024

दुखद : खाई में गिरा पिकअप वाहन, आठ लोगों की मौत -

Wednesday, April 10, 2024

लापता छात्र का डेढ़ माह बाद गधेरे में मिला शव, घर में मचा कोहराम -

Wednesday, April 10, 2024

“मिलजाएगा” टीम की अनोखी पहल, जानिए खबर -

Tuesday, April 9, 2024

गरीबी और पोलियो से लड़कर , चूड़ियाँ बेचने वाला बना आईएएस -

Tuesday, April 2, 2024

30 मार्च को ” कचरा जलाना बन्द ” अभियान को लेकर मंथन , जानिए खबर -

Thursday, March 28, 2024

लक्ष्य यूनिवर्सल एकेडमी स्प्रिंग कार्निवल का किया आयोजन, जानिए खबर -

Thursday, March 28, 2024

बीजेपी चार श्रेणियों में भ्रष्टाचार किया : प्रशांत भूषण -

Sunday, March 24, 2024



डीएम व अपर सचिव ने किया गुच्चू पानी में सफाई अभियान

PAHAL

देहरादून। गुच्चु पानी रेबर्स केव पर्यटन स्थल को साफ एवं सुन्दर एवं स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन ग्राम समृद्वि एवं स्वच्छता पखवाडा कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन, स्वजल, नगर निगम, पर्यटन, खेल विभाग स्कूली छात्रों, स्वमं सहायता समूह, एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन एवं अपर सचिव राघव लांगर के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी भी सफाई अभियान में उपस्थित रहे। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी ने कहा कि पर्यटन स्थलों को साफ एवं स्वच्छ रखना हम सभी कि जिम्मेदारी है तथा जिला प्रशासन सन द्वारा जो ग्राम समृद्वि एवं स्वच्छता पखवाडा कार्यक्रम के तहत जो सफाई अभियान चलाया गया है वह सराहनीय है ऐसे कार्यक्रम जनपद के सभी पर्यटन स्थलों पर चलाये जाने चाहिए जिससे पर्यटन स्थलों की सुन्दरता कायम रहे तथा अधिक से अधिक पर्यटन इन पर्यटन स्थलों पर आयें। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि उनके द्वारा विगत दिनों इस सुन्दर पर्यटन स्थल का निरीक्षण किया गया था तथा जगह-जगह कुडे केे ढेर लगे होने के कारण इस सुन्दर पर्यटन स्थल की सुन्दरता खराब हो रही थी तथा बाहर से आने वाले पर्यटकों में इसका संदेष भी सही नही जा रहा था। इसी उद्ेष्य से इस नैसर्गिक पर्यटन स्थल सुन्दरता बनाये रखने के स्वच्छ भारत मिषन ग्राम समृद्वि एवं स्वच्छता पखवाडा कार्यक्रम के तहत जिला प्रषासन, स्वजल, नगर निगम, पर्यटन, स्वमं सहायता समूह, एवं जनप्रतिनिधियों के संयुक्त तत्वाधान में सफाई अभियान चलाया गया तथा सफाई अभियान के दौरान कई कुन्तल कुडा इकट्ठा किया गया। उन्होने कहा कि पर्यटन में साफ सफाई एवं सुन्दर रखना हम सभी की जिम्मेदारीं परन्तु इसमें स्थानीय लोगों की जिम्मेदारी अधिक हो जाती है क्यों कि उन्हे अपने आस पास के वातावरण को साफ एवं स्वच्छ रखना है। उन्होने कहा कि उन्हे न अपने आप गन्दगी करनी है तथा नही दूसरों को करने देने हैॅ। इसमें स्थानीय लोग सहयोग करेगें तो पर्यटन स्थलों साफ सफाई एवं स्वच्छ रह सकते है। उन्होने कहा कि आप-पास का वातावरण साफ एवं सुन्दर रहेगा तो पर्यटन भी अधिक आयेगा जिससे इसका लाभ स्थानीय लोगों को ही प्राप्त होगा तथा उन्हे रोजगार के अवसर भी प्राप्त होगें। पर्यटन स्थल गुच्चु पानी में साफ सफाई रखने के लिए लीड बैक अधिकारी पंजाब नेषनल बैंक बी.एस. मार्तोलिया द्वारा वहा संचालित हो रही 9 दुकानदारों को दो-दो कुडादान जिलाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराये गये, जिसमें एक में जैविक कुडा रखने तथा एक में अजैकि कुडा रखने हेतु उपलब्ध कराये गये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस पर्यटन स्थल को पर्यटकों के लिए आकर्शित करने एवं उत्तराखण्ड की संस्कृति से रूबरू कराते हुए नदी के किनारे जो बड़े पुस्तों से दीवार निर्मित की गयी है उस पर संस्कृति विभाग के माध्यम से पेंटिंग करवायी जाये। उन्होने सिंचाई विभाग के अधिषासी अभियन्ता को निर्देष दिये कि गुफा से जो पानी नदी के रूप में प्रवाह हो रहा है नदी पर छोटे-2 तटबन्ध बनायें जानें जिस पर पानी एकत्रित होता रहे जहां पर्यटक जल क्रीड़ा कर सकें तथा पानी निर्बाध रूप से बहता इस अवसर पर अपर सचिव स्वजल राघव लांगर ने कहा कि इस पर्यटक स्थल एवं राबर्स केव की साफ-सफाई में सभी लोगों ने बड-चढ कर भाग लिया है जिसके लिए उन्होने सभी का आभार किया। इस अवसर पर सफाई के प्रति जागरूक रहेने के लिए उपस्थित लोगों को षपथ भी दिलाई गई तथा लोगों को सफाई के प्रति जागरूक रहने केे लिए प्रयास जगरूकता मंच द्वारा नुक्कड नाटक की भी सुन्दर प्रस्तुति दी गई जिसकी लोगों ने काफी सराहना की। इस अवसर पर मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम, मुख्य विकास अधिकारी जी.एस. रावत, ग्राम प्रधान जौहड़ी दुर्गेश गौतम, परियोजना निदेशक राजेन्द्र रावत, जिला विसका अधिकारी पी.के. पाण्डेय, मुख्य कृशि अधिकारी विजय देवराडी, कमाण्डेट होम गार्ड राहुल सचान, जिला पंचायत राज अधिकारी एम. जफरखान, मुख्य जिला शिक्षाअधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला क्रीडा अधिकारी राजेश मंमगाई, पर्यटन अधिकारी के.एस रावत, स्वजल के अधिकारी डाॅ हर्शमणी पंत सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि स्वमं सहायता समूह, महिला मगल दल तथा स्कूली छात्रों एवं सम्बन्धित अधिकारी कमर्मचारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Leave A Comment