पंक्चर बनाने वाले की बेटी अब है करोड़पति
पंक्चर बनाने वाले पिता की बेटी पूजा पाल अब यूपी विधानसभा में अपने क्षेत्र को रिप्रेजेंट करती हैं। पूजा पिछले 10 साल से इलाहाबाद वेस्ट से एमएलए का पद संभाल रही हैं। एक टाइम था जब उनके पिता पंक्चर बनाकर परिवार का पेट पालते थे। पूजा तंगहाली में गुजर-बसर करती थीं, लेकिन अब उनके दिन फिर चुके हैं। अब करोड़पति हैं पूजा | पूजा ने 2007 में अपना पॉलिटिकल करियर शुरू किया था 2007 के इलेक्शन में उनके खाते में कुल 3 लाख 55 हजार रुपए थे। 2012 यूपी विस चुनाव तक उन्होंने अपनी तिजोरी में 1 करोड़ 11 लाख रुपए की संपत्ति जोड़ ली। इसमें से 1 करोड़ 72 हजार रुपए के तो सिर्फ खेत, जमीन और मकान ही हैं। अपनी सिक्योरिटी के लिए पूजा एक रिवॉल्वर, एक राइफल और एक दुनाली रखती हैं।
More from my site