सनी लियोन की खुबसूरत काया में लगा दाग |
पोर्न इंडस्ट्री से बालीवुड में आकर अचानक से प्रसिद् हो जाने वाली अभिनेत्री सनी लियोन के प्रशंसको के लिए ये खबर चौंकाने वाली हो सकती है | ‘जिस्म 2’, ‘जैकपॉट’ और ‘रागिनी एमएमएस 2’ से सुर्खियों में आई सनी फिलहाल राजस्थान में बॉबी खान की फिल्म ‘एक पहेली लीला’ में बिजी हैं. लेकिन अचानक ही वहां उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई.
गौरतलब है की पिछले काफी समय से वह अपनी आगे आने वाली नई फिल्म लीला की शूटिंग में व्यस्त है, इसी दौरान रेगिस्तान में शूट होने वाले एक सीन में उन्हें सूखी घास से होते हुए झील से पानी लेकर आना था. लेकिन उससे उन्हें एलर्जी हो गई और पूरी बॉडी पर चकत्ते पड़ गए. तुरंत ही सेट पर डॉक्टर को बुलाया गया जिसने सनी को चेकअप के बाद आराम करने की सलाह दी परन्तु सनी ने सलाह की परवाह ना करते हुए, शूटिंग जारी रखी और अपना सीन पूरा किया | आपको बताते चले की उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म “एक पहेली लीला” 10 अप्रेल 2015 को रिलीज हो रही है |
More from my site