पहचान : फ्री ऑन लाइन कोचिंग दे रहे फुटबाल कोच विरेन्द्र सिंह रावत, जानिए खबर
वीरेंद्र सिंह रावत ने किरायेदारों का 2 माह का किराया किया माफ
देहरादून | दिल मे कुछ कर गुजरने की यदि ईमानदारी पूर्वक चाहत हो तो भगवान भी आप का साथ देते है | फुटबॉल समर कैम्प बंद, फुटबाल टूर्नामेंट बंद, ग्राउंड बंद, कमाई बंद फिर भी हौसला जारी है उत्तराखंड के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी, वर्तमान राष्ट्रीय कोच और क्लास वन रेफरी विरेन्द्र सिंह रावत इस कोरोना संकट में खिलाड़ियों को फ्री ऑन लाइन कोचिंग दे रहे | उत्तराखंड के राष्ट्रीय कोच विरेन्द्र सिंह रावत 15 मार्च से लगातार 75 दिनों से उत्तराखंड और भारत के समस्त खिलाड़ी, कोच, रेफरी और आम इंसान को अपने 50 साल के अनुभव को हर तरह से प्रोत्साहित कर रहे है |
किरायेदारों का 2 माह का किराया किया माफ
अपने किरायेदारों को 2 माह का किराया माफ किया, 4 महीने की कोचिंग फीस माफ की, खेल की गतिविधि, अपना सारा काम धंधा चौपट हो गया है फिर भी अपने दायित्वों को पूर्ण ईमानदारी से निभा रहे है | वीरेंद्र ने कहा कि 2020 मे हमारे द्वारा आयोजित दो बड़े फुटबाल के टूर्नामेंट नहीं होंगे ऑल इंडिया गढ़वाल यूथ कप अंडर 15, 19 बालक और सीनियर बालिका का और ऑल इंडिया उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीद मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट ओपन बालक ऐज, दोनों टूर्नामेंट मे लगभग 62 टीम पूरे भारत से आती थी जिसके माध्यम से सभी को सर्टिफिकेट दिए जाते थे जिसके कारण सभी खिलाडियों को नौकरी मिलती थी गढ़वाल राइफल्स, कुमाऊँ रेजिमेंट, गोरखा राइफल्स, नैशनल टीम आदि मे खेलने के लिए नौकरी और प्रोफेशनल खेलने का मौका मिलता था जो हर वर्ष होता था नवी ग्रीष्मकालीन फुटबॉल कैम्प भी होना था 25 मई 2020 से 20 जून 2020 तक होना था जिसमें देहरादून फुटबाल अकैडमी द्वारा फ्री फुटबाल कैम्प मे 250 के लगभग बालक और बालिका प्रतिभाग करते रहे वो भी बंद है , उन्होंने कहा कि इस वर्ष खिलाडी, कोच और रेफरी सभी को मार्च से लेकर अभी तक और आगे भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के सचिव विरेन्द्र सिंह रावत, देहरादून फुटबाल एकेडमी के संस्थापक अध्यक्ष और हेड कोच विरेन्द्र सिंह रावत प्रत्येक महीने के लाखो के नुकसान होने के बावजूद सभी को 75 दिनों से हर तरह से प्रोत्साहित और सहयोग कर रहे हैं विरेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि हमारा कर्तव्य बनता है कि खुद को मुसीबत मे डालकर अगर हम समाज का भला कर सकते है तो ये सबसे बड़ा पुनिय का काम होगा |
विरेन्द्र सिंह रावत ने दिया यह संदेश….
दुनिया मे इस वक़्त हर कोई परेशान है सभी को अपना अपना योगदान देना चाहिए जिससे कि हम उज्ज्वल भारत देश का निमार्ण कर सके सभी को बधाई और शुभकामनायें 130 करोड़ जनता की आप लोग एक जुटता का परिचय दे रहे हैं ये लड़ाई हम जरूर जीतेंगे एक दिन फिर वहीं दौर वापस आएगा सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करे स्वस्थ रहे मस्त रहे फिट रहे हमेशा नशे से दूर रहे हमेशा साफ सफाई करते रहे घर पर रहे व्यस्त रहे मस्त रहे “|
विरेन्द्र सिंह रावत
5 अंतराष्ट्रीय, 21 राष्ट्रीय और 20 स्टेट अवार्ड से सम्मानित
देश के उचित विकास के लिए जीवन समर्पित
Great very Nice ऑनलाइन पोर्टल
सभी को बधाई और शुभकामनायें
9319895526