अल्पसंख्यकों के साथ छल हुआ : पीएम नरेंद्र मोदी
एनडीए के सर्वसम्मति से नेता चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेंट्रल हॉल से एनडीए के नए सांसदों को संबोधित किया। अपने भाषण में पीएम ने कहा कि 2014 से पहले का चुनाव कॉन्ट्रैक्ट टाइप बन गया था। जिसमें लोग 5 साल के लिए सिर्फ किसी को चुन लेते थे और अगर वह ठीक काम नहीं करता तो उसे हटा देते। इसका जिक्र करते हुए मोदी ने आगे कहा कि कि 2014 में देश भागीदार बना। इसलिए जब पीएम ने लाल किले से खड़े होकर कह दिया कि गैस की सब्सिडी छोड़ दो तो करोड़ों लोगों ने ऐसा ही किया। मोदी ने कहा कि इसका मतलब है कि जितना प्रयास सरकार ने किया उतना ही लोगों ने किया। अपने भाषण में मोदी ने कहा कि यह देश सत्ताभाव को नहीं बल्कि सेवाभाव को स्वीकार करता है। इसके साथ मोदी बोले कि देश के अल्पसंख्यकों के साथ अबतक छल हुआ है, जिसे आगे नहीं होने दिया जाएगा। इसके अलावा यहां से मोदी ने नए सांसदों को कई तरह की नसीहतें भी दीं। अपने भाषण के आखिर में मोदी ने अल्पसंख्यकों के साथ हुई वोटबैंक की राजनीति का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जैसा गरीबों के साथ जैसा छल हुआ, वैसा ही छल देश के अल्पसंख्यकों के साथ हुआ है। मोदी बोले, ‘दुर्भाग्य से देश के अल्पसंख्यकों को उस छलावे में भ्रमित और भयभीत रखा गया है, उससे अच्छा होता कि अल्पसंख्यकों की शिक्षा, स्वास्थ्य की चिंता की जाती। 2019 में आपसे अपेक्षा करने आया हूं कि हमें इस छल को भी छेदना है। हमें विश्वास जीतना है।