आप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
देहरादून। निर्भया काण्ड के नाबालिग अपराधी की रिहाई के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क के समक्ष धरना -प्रदर्शन किया। इस दौरान नाबालिग अपराधी को समाज में खुला न छोड़ने की अपील भी की गयी।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज आप की जिला महिला मोर्चा से जुड़ी नेत्रियां व अन्य कार्यकर्ता सोमवार को गांधी पार्क के समक्ष एकत्र हुए, जहां उन्होंने दुराचारी नाबालिग अपराधी की रिहाई का जोरदार ढंग से विरोध दर्ज कराया। इस अवसर पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि निर्भया कांड के नाबालिग अपराधी के छूटने से महिलाएं स्वयं को असुरक्षित और ठगा हुआ महसूस कर रही हैं। उनका कहना था कि केन्द्र सरकार ने नाबालिग की उम्र 18 से 16 करने को लेकर बनाये जाने वाले कानून में लापरवाही बरती है, जिसके चलते अब तक यह कानून मूर्तरूप नहीं ले पाया है। इस दौरान कांग्रेस को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई। बाद में आप कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि वे अपने विशेष अधिकारों का प्रयोग कर सरकार को निर्देशित करें कि नाबालिग की उम्र 18 से 16 किये जाने के कानून को शीघ्र पारित किया जाये। उन्होंने नाबालिग अपराधी को समाज में खुला न छोड़ने की अपील भी की है। इस अवसर पर उमा सिसौदिया, गायत्री, सुनीता पुण्डीर, सुनिता सिंह, मोमिना खातून, श्यामबाबू पाण्डेय, सोमेश बोड़ाकोटि, विशाल चैधरी, राजेश बहुगुणा, मनीष बिजल्वाण, अश्वनी पाण्डे, शिवम आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।