इरफान खान के फैन्स का इंतजार हुआ खत्म , जानिए खबर
लगभग साल भर पहले जब इरफान खान को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर होने की खबर आई थी तो फैन्स शॉक्ड रह गए थे। इसके बाद इरफान खान अपना इलाज कराने लंदन चले गए थे। इसके बाद से ही इरफान को पर्दे पर दोबारा देखने के फिल्मों फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इरफान के करीबी दोस्त तिग्मांशु धूलिया ने उनकी सेहत के बारे में जानकारी दी है। इरफान खान हाल ही में लंदन से इलाज कराकर भारत वापस आ चुके हैं। तिग्मांशु धूलिया ने इरफान की सेहत की लेटेस्ट अपडेट दी है। तिग्मांशु धूलिया ने बताया है कि इरफान अब बिल्कुल ठीक हैं और वह जल्दी ही काम पर लौट आएंगे। जानकारी हो कि तिग्मांशु धूलिया और इरफान खान ‘हासिल’, ‘पान सिंह तोमर’ और ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स’ में काम कर चुके हैं। तिग्मांशु ने बताया है कि इरफान के भारत वापस आने के बाद उन्होंने उनसे मुलाकात की। वह अब बिल्कुल ठीक हैं और जल्द ही ‘हिंदी मीडियम’ के सीक्वल की शूटिंग शुरू करेंगे।