उत्तराखंड : अप्रैल में बर्फबारी ….
देहरादून। मौसम का मिजाज बदलते ही उत्तराखंड में ठंड फिर लौट आई है। केदारनाथ, बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, लाल माटी, फूलों की घाटी, घांघरिया, गोरसों बुग्याल, नंदा घुंघटी, नीती-माणा घाटी और यमुनोत्री की वादियों में आज दिनभर रुक-रुककर बर्फबारी होती रही। जबकि मैदानी इलाकों में दिनभर बारिश होती रही। मंगलवार को भी देर रात तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। मौसम में ठंडक आने से लोगों ने गरम कपड़े फिर बाहर निकाल लिए हैं। चमोली जिले में बुधवार को सुबह से ही बारिश होती रही। बद्रीनाथ परिसर के साथ ही नीलकंठ व नर-नारायण पर्वत पर आज बर्फबारी हुई। हेमकुंड साहिब क्षेत्र में भी मंगलवार से मौसम खराब है। बुधवार को यहां रुक-रुककर बर्फबारी होती रही। मौसम खराब होने से बद्रीनाथ धाम में चारधाम यात्रा की तैयारियां भी प्रभावित हुई हैं। बद्रीनाथ मंदिर के परिक्रमा स्थल में करीब पांच फीट तक बर्फ जमी है। जिसे इन दिनों हटाया जा रहा था लेकिन बुधवार को दिनभर मौसम खराब रहने से बर्फ हटाने का काम नहीं हो पाया। फिलहाल कर्मचारी मंदिर समिति की धर्मशालाओं और अतिथि गृहों के रंग-रोगन में लगे हुए हैं।