Breaking News:

सीएम धामी ने खेलो मास्टर्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की टीम को किया रवाना -

Thursday, April 10, 2025

हरिद्वार जिला जेल में पाए गए 15 एचआईवी पॉजिटिव, मचा हड़कंप -

Thursday, April 10, 2025

देहरादून : राजीव गांधी स्टेडियम में 10 अप्रैल से IPL की तर्ज़ पर DCL का होगा रोमांच -

Wednesday, April 9, 2025

हिन्दू एकता परिषद रुद्रदल ने भारत सरकार का किया धन्यवाद -

Monday, April 7, 2025

लोकगायक पद्मश्री प्रीतम भरतवाण को भेंट किया गया मासिक पत्रिका, जानिए खबर -

Sunday, April 6, 2025

खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स 2025 : फुटबाल टीम की हुई घोषणा -

Sunday, April 6, 2025

कौशल्या ह्यूमैनिटी फाऊंडेशन ने बच्चों को उपलब्ध कराए कपड़े, जानिए खबर -

Sunday, April 6, 2025

टीम हरिकेन ने जीती सचिवालय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब -

Sunday, March 30, 2025

सचिवालय हरिकेन और सचिवालय डेंजर के बीच होगा खिताबी मुकाबला -

Friday, March 28, 2025

उत्तराखंड ने तमिलनाडु को शिकस्त देकर तीसरा स्थान किया अर्जित -

Thursday, March 27, 2025

मंत्रीमंडल विस्तार की अटकलों के बीच सीएम धामी दिल्ली में, जानिए खबर -

Thursday, March 27, 2025

आनंद बर्द्धन हो सकते है उत्तराखण्ड के अगले मुख्य सचिव -

Thursday, March 27, 2025

न्याय के लिए गृहमंत्री से लगायी गुहार, जानिए खबर -

Wednesday, March 26, 2025

“उपभोक्ता संवेदनशीलता” कार्यक्रम का हुआ आयोजन, जानिए खबर -

Wednesday, March 26, 2025

सचिवालय चैंपियंस ट्रॉफी 2025: डेंजर और लायंस की टीम सेमीफाइनल में -

Wednesday, March 26, 2025

प्रमोद नेगी के शतक और जसपाल की गेंदबाज़ी से सचिवालय पैंथर्स और हरिकेन की टीम सेमीफाइनल -

Tuesday, March 25, 2025

कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के गनेश राजपूत द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किया अहम योगदान -

Sunday, March 23, 2025

खानपान में सुधार, कोलन कैंसर से बचाव का आधार: डॉ० अमित सहरावत -

Sunday, March 23, 2025

दीपक शर्मा ने लगातार चार गेंदों में चार विकेट लेकर मचाया तहलका -

Saturday, March 22, 2025

सचिवालय हरीकेन ने बनाया रनों का पहाड़, 165 रनों की मिली जीता -

Friday, March 21, 2025



उत्तराखंड : मुख्य सचिव ओमप्रकाश की जनता से अपील कि जब भी लक्षण दिखना शुरू हो, तत्काल उपचार करवाएं

 

देहरादून। कोविड-19 की स्थिति को लेकर सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज विभिन्न विषयों पर जानकारी प्रदान की गई। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि एक आॅक्सीजन सपोर्टेड बेड में 10 ली. प्रति मिनट दर से और आईसीयू बेड के लिए 24 लीटर प्रति मिनट की दर से आॅक्सीजन की आवश्यकता होती है। इस प्रकार इन बेड्स के लिए राज्य सरकार को 165.18 मीट्रिक टन आॅक्सीजन की आवश्यकता होगी। भारत सरकार ने 183 मीट्रिक टन उत्तराखंड को अलोकेट किया है। अभी जो बेड उपयोग में आ रहे हैं, उनके लिए 130 मीट्रिक टन आॅक्सीजन की जरूरत है और हमें प्रतिदिन 126 मीट्रिक टन आॅक्सीजन प्रतिदिन उपलब्ध होती है। हाॅस्पिटल्स में जो प्लांट लगे हैं, उनसे 5 मीट्रिक टन आॅक्सीजन उपलब्ध हो रही है। अस्पतालों में और भी प्लांट लग रहे हैं, जिनसे 4 मीट्रिक टन आॅक्सीजन उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि जब भी लक्षण दिखना शुरू हो, तत्काल उपचार करवाएं तो कोविड के मामलों और मौत के आंकड़ों में कमी आ सकती है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को आईसीयू की जरूरत नहीं है, और वे इसका उपयोग कर रहे हैं, उनकी निगरानी के लिए एक समिति गठित की गई है, जो हाॅस्पिटल्स की निगरानी करेगी। वैक्सीन को लेकर उन्होंने बताय कि हमें 1 लाख वैक्सीनेशन प्रतिदिन के हिसाब से आवश्यकता है। हमने भारत सरकार को लिखा है कि राज्य सरकार अगर बाहर से सीधे वैक्सीन आयात कर सकती है तो उसके लिए हमें अनुज्ञा दी जाए। बहुत जल्द हम मोबाइल टेस्टिंग वैन भी शुरू करेंगे, जो दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में जाकर मरीजों की पहचान करेगी और वहीं उनकी जांच करेगी, इससे उन्हें उपचार के लिए शहर आने की आवश्यकता नहीं होगी। सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने बताया कि राज्य में मार्च 2020 में आॅक्सीजन सपोर्टेड बेड्स 673 थे जो कि वर्तमान में 5500 के अधिक हैं। इसी प्रकार राज्य में मार्च 2020 में आईसीयू 216 थे जो कि अब 1390 है, वेंटिलेटर्स मार्च 2020 में 116 से बढकर अब 876 हो गये हैं, आॅक्सीजन सिलेंडर्स मार्च 2020 में 1193 थै जो कि वर्तमान में 9900 हो गये हैं, आॅक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स मार्च 2020 में 275 थे अब 1293 हैं, एंबुलेंस 307 और 64 टूनाड मशीन हैं। वहीं मार्च 2020 में केवल एक टेस्टिंग लैब थी, वर्तमान मे 10 सरकारी लैब और 26 प्रायवेट लैब हैं। उन्होंने बताया है कि राज्य सरकार द्वारा एक साल में लगातार स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई गई हैं और और आगे भी इनमें वृद्धि करेंगे। उन्होंन बताया कि हल्द्वानी के सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल में 500 बेड का कोविड हाॅस्पिटल बन रहा है, जिसमें 100 बेड आईसीयू के होंगे। वहीं ऋषिकेश मे 500 बेड का कोविड अस्पताल बना रहे है। ऋषिकेश एम्स में 100 बेड का आईसीयू अस्पताल होगा। इसी प्रकार जाॅलीग्रांट में 200 से 300 बेड वैकल्पिक रूप से तैयार करेंगे। साथ ही जितने भी सरकारी अस्पताल हैं, उनमें भी आॅक्सीजन बेड करने की तैयारी है। उन्होंने बताया कि हाॅस्पिटल्स को निर्देश दिए हैं कि आॅक्सीजन बेड की उपलब्धता कि स्थिति को लगातार अपडेट करते रहें। पब्लिक को परेशानी न हो, इसके लिए अस्पतालों की वेबसाइट पर लिखे गए सभी पीआरओ के नंबर भी अपडेट किए जाने चाहिए। हमने एक टास्क फोर्स का भी गठन किया है, जिसमें डीएम, पुलिस, मेडिकल डिपार्टमेंट के स्पेशलिस्ट होंगे, जो सभी शिकायतों पर संज्ञान लेकर आगे कार्रवाई करेंगे। उन्होंने बताया कि रेमडिसिविर को क्लिनिकल प्रोटोकाॅल के अनुसार ही उपयोग किया जाएगा। प्रतिदिन 25 से 30 हजार लोगों की जांच की जा रही है और हम इसे बरकरार रखेंगे। हमारा प्रयास है कि आरटीपीसीआर के साथ ही रैपिड एंटीजन टेस्ट ज्यादा करे, जिससे लक्षण वाले लोगों को 15 मिनट में रिपोर्ट मिल सकेगी। पंकज पांडे ने बताया कि टेस्टिंग और रिजल्ट में अंतर आने को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि जो भी टेस्ट करवाएगा, उसे तुरंत दवाई दे देंगे, उसके लिए रिजल्ट का इंतजार नहीं करेंगे। यह व्यवस्था हर जनपद में लागू हो गई है और किट बंटना शुरू हो गई है। यह कार्य चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। राज्य सरकार का प्रमुख लक्ष्य मौत के आंकड़ों को कम करना है। उन्होंने बताया कि रेमडिसिविर के भाव भारत सरकार ने तय किए हैं। जितने रूपए में सरकार को यह उपलब्ध हो रहा है, उतने ही रूपयों में निजी अस्पतालों को भी ट्रांसफर हो रहा है। हमने निजी अस्पतालों को भी निर्देश दिए हैं कि जनता को भी उतने ही रूपए में रेमडिसिविर उपलब्ध करवाए जाएं, जितने में हमने उन्हें दिया है।  अमित सिन्हा ने बताया कि जब से अभियान शुरू हुआ है, अब तक 1150 सूचनाओं पर धरपकड़ की जा चुकी है । उन्होंने बताया कि मिशन हौसला के अंतर्गत डीएम के साथ पुलिस सामंजस्य कर आॅक्सीजन और अन्य सुविधाएं जनता को उपलबध करवा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक 22 एफआईआर हो चुकी है, जिसके तहत 33 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं और 194 रिकवरी हुई है।

Leave A Comment