Breaking News:

सीएम धामी ने खेलो मास्टर्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की टीम को किया रवाना -

Thursday, April 10, 2025

हरिद्वार जिला जेल में पाए गए 15 एचआईवी पॉजिटिव, मचा हड़कंप -

Thursday, April 10, 2025

देहरादून : राजीव गांधी स्टेडियम में 10 अप्रैल से IPL की तर्ज़ पर DCL का होगा रोमांच -

Wednesday, April 9, 2025

हिन्दू एकता परिषद रुद्रदल ने भारत सरकार का किया धन्यवाद -

Monday, April 7, 2025

लोकगायक पद्मश्री प्रीतम भरतवाण को भेंट किया गया मासिक पत्रिका, जानिए खबर -

Sunday, April 6, 2025

खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स 2025 : फुटबाल टीम की हुई घोषणा -

Sunday, April 6, 2025

कौशल्या ह्यूमैनिटी फाऊंडेशन ने बच्चों को उपलब्ध कराए कपड़े, जानिए खबर -

Sunday, April 6, 2025

टीम हरिकेन ने जीती सचिवालय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब -

Sunday, March 30, 2025

सचिवालय हरिकेन और सचिवालय डेंजर के बीच होगा खिताबी मुकाबला -

Friday, March 28, 2025

उत्तराखंड ने तमिलनाडु को शिकस्त देकर तीसरा स्थान किया अर्जित -

Thursday, March 27, 2025

मंत्रीमंडल विस्तार की अटकलों के बीच सीएम धामी दिल्ली में, जानिए खबर -

Thursday, March 27, 2025

आनंद बर्द्धन हो सकते है उत्तराखण्ड के अगले मुख्य सचिव -

Thursday, March 27, 2025

न्याय के लिए गृहमंत्री से लगायी गुहार, जानिए खबर -

Wednesday, March 26, 2025

“उपभोक्ता संवेदनशीलता” कार्यक्रम का हुआ आयोजन, जानिए खबर -

Wednesday, March 26, 2025

सचिवालय चैंपियंस ट्रॉफी 2025: डेंजर और लायंस की टीम सेमीफाइनल में -

Wednesday, March 26, 2025

प्रमोद नेगी के शतक और जसपाल की गेंदबाज़ी से सचिवालय पैंथर्स और हरिकेन की टीम सेमीफाइनल -

Tuesday, March 25, 2025

कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के गनेश राजपूत द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किया अहम योगदान -

Sunday, March 23, 2025

खानपान में सुधार, कोलन कैंसर से बचाव का आधार: डॉ० अमित सहरावत -

Sunday, March 23, 2025

दीपक शर्मा ने लगातार चार गेंदों में चार विकेट लेकर मचाया तहलका -

Saturday, March 22, 2025

सचिवालय हरीकेन ने बनाया रनों का पहाड़, 165 रनों की मिली जीता -

Friday, March 21, 2025



उत्तराखंड : 2030 तक सतत विकास….

देहरादून | मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को सचिवालय में यू.एन.डी.पी तथा एवं सेंटर फाॅर पब्लिक पाॅलिसी एण्ड गुड गवर्नेंस, नियोजन विभाग के सहयोग से तैयार सस्टनेबल डेवलपमेंट गोल (एस.डी.जी) मोनिटरिंग हेतु तैयार डैश बोर्ड का विमोचन किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि 2030 तक सतत विकास का जो लक्ष्य रखा गया है, इसके लिए और तेजी से प्रयासों की आवश्यकता है। इस दिशा में कुछ क्षेत्रों में अच्छा कार्य हुआ है। राज्य में कुपोषण से मुक्ति के लिए चलाये गये अभियान, अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना, जल संचय, संरक्षण तथा नदियों के पुनर्जीवीकरण की दिशा में भी अनेक प्रयास किये गये हैं। लोगों को स्वच्छ एवं उच्च गुणवत्तायुक्त पेयजल उपलब्ध कराने के लिए अनेक प्रयास किये जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र एक रूपये में पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों में भी जल्द ही पानी का कनेक्शन सस्ती दरों पर दिया जायेगा। इन सभी प्रयासों के आने वाले समय में बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे। जिला योजना का 40 प्रतिशत बजट स्वरोजगार के लिए खर्च किया जा रहा है। उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों की ब्रांडिंग करने की दिशा में कार्य किये जा रहे हैं। भारत नेट 2 से नेटवर्किंग और कनेक्टिविटी बढ़ेगी, इसका भी लोगों की आजीविका पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि लक्ष्यों के आधार पर जो भी योजनाएं बनाई गई हैं, उनको पूरा करने के लिए नियमित माॅनिटरिंग भी की जाय। विजन 2030 राज्य के भविष्य व आर्थिक विकास की रूपरेखा है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि सतत विकास लक्ष्य के लिए जो 17 क्षेत्र चुने गये हैं, उनमें दिये गये सभी इन्डीकेटर पर किये जा रहे कार्यों की समय-समय पर समीक्षा की जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि डैशबोर्ड में सभी जनपद समय-समय पर अपनी उपलबिधयां अपलोड करेंगे तथा रैंकिंग के आधार पर जिन योजनाओं/ इंडीकेटरों में कमी प्रदर्शित होती है उनको प्राथमिकता में लेते हुए सतत विकास का लक्ष्य कार्यान्वयन में सुधार करने के हर संभव प्रयास करेंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने सतत विकास लक्ष्य के विभिन्न आयामों गरीबी समाप्त करने, कुपोषण को कम करने, स्वस्थ जीवन, गुणवत्तापरक शिक्षा, लैंगिक समानता, शुद्ध पेयजल तथा स्वच्छता, स्वच्छ ऊर्जा, आर्थिकी में वृद्धि, राज्य में असमानताओं को कम करने, शहरों के विकास, जलवायु परिवर्तन, वनों का प्रबंधन तथा जैव विविधता की रक्षा करने तथा त्वरित न्याय के साथ सुशासन हेतु संस्थानों को मजबूत बनाने पर बल दिया। अपर मुख्य सचिव नियोजन, मनीषा पंवार ने कहा कि राज्य में सतत विकास लक्ष्य के क्रियान्वयन हेतु 2018 में उत्तराखण्ड विजन 2030 बनाया गया। जो 17 क्षेत्रों में वैश्विक लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु रौडमेप प्रदान कर रहा है। नीति आयोग भारत सरकार के दिशा निर्देशों पर 371 संकेतक चयनित किये गये हैं, जिसमें राष्ट्रीय संकेतक तथा राज्य की प्रासंगिकता के अनुसार संकेतक सम्मिलित हैं। यूएनडीपी की राष्ट्रीय प्रमुख शोको नोडा ने कहा कि उत्तराखण्ड ने एसडीजी के फ्रेमवर्क निर्माण एसडीजी के स्थानीयकरण में सराहनीय कार्य किया है। अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी.पी.पी.जी.जी डाॅ. मनोज कुमार पंत द्वारा सतत विकास लक्ष्यों के सबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक लक्ष्य के अनुसार विभागों को चिन्हित करते हुए योजनाओं तथा संकेतकों की मैपिंग का कार्य पूर्ण किया गया है। जिसको पुस्तिका के रूप में जनपद स्तर से ग्राम पंचायत स्तर तक वितरित किया गया है। इस अवसर पर सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, डाॅ. पंकज पाण्डेय, सुशील कुमार, यूएनडीपी की स्टेट हेड रश्मि बजाज, वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी जिलाधिकारी तथा सीडीओ उपस्थित थे।

Leave A Comment