उत्तराखण्ड कॉमेडी टैलेंट हंट का होगा आयोजन, जानिए खबर
क्रॉसरोड मॉल में 29 व 30 जून को होंगे ऑडिशन
देहरादून । उत्तराखण्ड में पहली बार देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और कॉमेडी मिर्ची की ओर से उत्तराखण्ड कॉमेडी टैलेंट हंट का आयोजन 29 व 30 जून को किया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए डीआईएफएफ के डायरेक्टर राजेश शर्मा ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में उत्तराखण्ड का नाम अब अनजान नहीं है, गायन, एक्टिंग से लेकर हर क्षेत्र में उत्तराखण्ड की प्रतिभाओं ने यहां का नाम रौशन किया है आज जो क्षेत्र अछूता है वह है कॉमेडी का। डीआईएफएफ उत्तराखण्ड वासियों को मौका दे रहा है कॉमेडी के क्षेत्र में नाम कमाने का। राजेश ने कहा कि कोई बड़ी बात नहीं है कि अगला कपिल शर्मा या भारती सिंह उत्तराखण्ड से हो। यह एक ऐसा प्लैटफार्म है जहां से प्रतिभागी के लिए और नए रास्ते खुलते है। कॉमेडी टैलेंट हंट में प्रतिभाग करने के लिए एक फार्म भर कर देना होगा जो देहरादून स्थित बैगइट कंसल्टिंग ग्रुप के रेसकोर्स सूरी चैक स्थित ऑफिस से लिया जा सकता है। यह प्रतियोगिता दो कैटेगरी में की जा रही है जिसमें पहली कैटेगरी आठ से 15 वर्ष है व दूसरी कैटेगरी 16 साल से उपर वालों की है। जीतने वाले प्रतिभागियों को मौका मिलेगा आगामी 5वें देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रतिभाग करने का साथ ही पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।