उर्दू अध्यापक की होगी नियुक्तिया
राज्य सरकार अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है। प्रदेश के ऐसे स्कूलों जहां पर अल्पसंख्यक छात्र संख्या 10 है, इनमें भी उर्दू अध्यापक की नियुक्ति की जायेगी। उर्दू अनुवादक के पद सृजन पर भी विचार किया जा रहा है। यह बात मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राजीव गांधी भवन में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार ने अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याण हेतु अनेक योजनाएं शुरू की है। मदरसा शिक्षा को प्रोत्साहित किया जा रहा है। विगत वर्ष बड़ी संख्या में मदरसों को मान्यता दी गई है। नये मदरसों के मदद के लिये भी योजना बनायी जा रही है, क्रबस्तानों की चाहरदीवारी के लिये तीन वर्षीय कार्य योजना बनायी गई है। शिक्षा के क्षेत्र में डिग्री कालेज, आईटीआई, पाॅलेटेक्निक आदि खोले जा रहे है। युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है, हुनर के साथ ही अन्य रोजगारपरक योजनाएं शुरू की जा रही है। तरक्की के लिये तालीम बहुत जरूरी है, अतः इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत इससे अर्थिक विकास भी होगा। हेमकुंड साहिब में सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। इस वर्ष हेमकुंड साहिब के यात्रा मार्ग को और बेहतर बनाया गया है। वन गुजरों के पुनर्वास के लिये पांच वर्षीय योजना तैयार की गई है। इस अवसर पर कांग्र्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मंजूर बेग साथ ही अन्य लोग उपस्थित थे।