कौशल विकास प्रशिक्षण देकर युवाओं को रोजगार के लायक बनाने पर जोर
स्किल डेवलेपमेंट मिशन के बोर्ड आॅफ गवनर्सं की बैठक मुख्य सचिव एन. रवि शंकर की अध्यक्षता में गुरूवार को सचिवालय में हुई। मुख्य सचिव ने ज्यादा से ज्यादा कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर युवाओं को रोजगार के लायक बनाने पर जोर दिया। उन्होंने इसके लिए 6 युवा आईएएस अधिकारियों के एक कोर ग्रुप बनाने का भी सुझाव दिया। मिशन की योजनाओं से विभागध्यक्षों को भी जोड़ा जाय। उनके लिये कार्यशाला का भी आयोजन किया जाय। स्किल डेवलपमेंट मिशन के निदेशक, अपर सचिव अक्षत गुप्ता ने अपने प्रस्तुतीकरण में बताया कि राज्य मे कौशल विकास के प्रशिक्षण का कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है। अभी 68 प्रशिक्षण केन्द्रों में 2040 छात्र 12 क्षेत्रों का प्रशिक्षण ले रहे है। इन्हें 500 घंटे का प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण देने के बाद प्रशिक्षण देने वाली कंपनी इन्हें 70 प्रतिशत रोजगार देगी। उन्होंने बताया कि राज्य में रोजगार परक ट्रेड का अध्ययन कर लिया गया है। जिन क्षेत्रों में रोजगार के ज्यादा अवसर हैं, उनका विस्तार किया जायेगा। प्रशिक्षण केन्द्रों का विस्तार दूर-दराज क्षेत्रों तक किया जायेगा। कृषि और संबंधित क्षेत्र, आॅटो रिपेयर, बैंकिंग एंड एकाउंटिंग, ब्यूटी कल्चर एंड हेयर ड्रेसिंग, बांस, कालीन निर्माण, केरियर एंड लाजिस्टिक, फैशन डिजायन, फ्रेगरेंस, फ्लेवर एंड परफ्यूम, फायर एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग, हास्पिटेनिटि आदि पाठ्य क्रमों में प्रशिक्षण दिया जायेगा। बैठक में सचिव तकनीकी शिक्षा आर.के.सुधांशु, सचिव ग्राम्य विकास विनोद फोनिया, सचिव समाज कल्याण पी.एस.जंगपांगी, सचिव शिक्षा एम.सी.जोशी, अपर सचिव पर्यटन आशीष जोशी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।