चमोली जिले के मनीष रावत का कॉमनवेल्थ में 20 किमी वॉक रेस के लिए चयन हुआ
चमोली जिले के मनीष रावत का कॉमनवेल्थ गेम्स में चयन हुआ है। वह 20 किमी वॉक रेस में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। आस्ट्रिया के गोल्ड कोस्ट शहर में चार अप्रैल से 15 अप्रैल तक होने वाले खेलों में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करने वाले मनीष रावत उत्तराखंड पहले खिलाड़ी होंगे। बैंगलूरू में अपनी स्पर्धा की पूरी तैयारी कर चुके मनीष ने बताया कि उनका चयन कॉमनवेल्थ में 20 किमी वॉक रेस के लिए हुआ है। बताया कि उनकी दौड़ आठ अप्रैल को होगी। मनीष कॉमनवेल्थ खेल में भारत के लिए अपनी स्पर्धा में पदक लाने के लिए पूरी तरह से आश्वानित हैं। कहा कि अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन करूंगा। उन्होंने बताया कि कोच अनूप बिष्ट और मां के प्रोत्साहन से हर दिन अपने खेल में और अधिक मेहनत कर रहे है। मनीष ने रिओ ओलंपिक और वर्ल्ड एथेलेटिक्स प्रतिस्पर्धा में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके है। इस बार के कॉमनवेल्थ खेलों में उनके बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। जिसे अगले ओलंपिक में दिखे जाने की संभवना बढ़ गई है।