टनकपुर मेे जन समस्या सुनवाई एवं समाधान कार्यक्रम
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने क्षेत्रीय जनसमस्याओं को लेकर डिग्री काॅलेज टनकपुर मेे जन समस्या सुनवाई एवं समाधान कार्यक्रम के माध्यम से सीधे लोगों की शिकायतें सुनी तथा उनका मौके पर ही निराकरण किया। उन्होंने स्थानीय समस्याओं पर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि वे स्थानीय स्तर पर हल हो सकने वाली समस्याओं का तेजी से व गम्भीरता से समाधान करें और धनराशि की कमी होने पर उसे जिला योजना व राज्य योजना से पूरा किया जायेगा। उन्होंने कई घोषणाओं को जिला योजना से होने के कारण जनपद की जिला योजना में दस प्रतिशत बृद्धि की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने जन शिकायतों के समाधान के अन्र्तगत छीनीगोठ संर्पक मार्ग, उचैलीगोठ आंतरिक मार्ग पैच वर्क की स्वीकृति, दियाबांज से प्राइमरी स्कूल जाने वाले रास्ते में पुलिया निर्माण, ककराली गेट वार्ड 12 में संर्पक मार्ग, बिचई में पांच हैडपम्प, लगाबोरा कुजोरी में 2 किमी मोटर मार्ग, बोरागाठ कच्चा मार्ग ठीक करने, शिप्टी से बडबांस 5 किमी सड़क, उचैली गोठ में 2 हैंडपंम्प, पंचपकरिया में पेयजल टैंक निर्माण, शैलानीगोठ में 3 हैंडपम्प, मनिहारगोठ में ओवरहेड टैंक, पंचनई के तोप में जिला योजनान्र्तगत पेयजल लाइन, नायबगोठ ओवरहेड टैंक, छतकोट में संपर्क मार्ग, नायल प्राथमिक विधायल को जूनियर हाईस्कूल, रा.इ.का. गैंडाखाली में इण्टर कक्षाओं में पदो ंके सृजन के साथ डिग्री काॅलेज टनकपुर में संस्कृत और संगीत तथा एमए कक्षा में अंग्रेजी और भूगोल विषयों की स्वीकृति की। उन्होंने जनता दरवार में कहा कि आर्थिक सहायता के आवेदन वे स्वयं देखकर स्वीकृति देंगे।क्षेत्रीय जनता ने जन समस्या सुनवाई एवं समाधान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के समक्ष सड़क, शिक्षा, पेयजल, सिंचाई, विधुत, स्वास्थ्य आदि से जुडी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। जिसमें अधिकांश समस्याओं का मा. मुख्यमंत्री नेमौके पर ही निस्तारण किया तथा नई प्रस्तावित पेयजल, सड़क, विधालय, चिकित्सालय आदि योजनाओं के लिए आंगणन कर प्रेषित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि जनता दरवार में लोगों द्वारा उठायी गयी समस्याओं को जिला योजना व राज्य स्तर से समाधान किया जायेगा।