दून के ओमप्रकाश को जी टॉकीज सम्मान से नवाजा
यह पुरस्कार उत्तराखंड को समर्पितः भट्ट
देहरादून। दून स्थित निर्माता ओम प्रकाश भट्ट को हाल ही में जी टॉकीज अवॉर्ड द्वारा अपनी फिल्म ये रे ये रे पैसा के लिए सम्मानित किया गया। फिल्म को बेस्ट मराठी मूवी ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया। फिल्म ये रे ये रे पैसा ओम प्रकाश भट्ट द्वारा बनाई गई है और संजय जाधव द्वारा निर्देशित की गई है। ओम प्रकाश भट्ट पर्पल बुल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड मुंबई के प्रबंध निदेशक और वी-फाइव एंटरटेनमेंट मुंबई के साथ सहयोगी भी हैं। इस अवसर पर बोलते हुए, निर्माता ओम प्रकाश भट्ट ने कहा मैं इस सम्मान को प्राप्त करने के लिए अभिभूत हूं। यह पुरस्कार मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं इस पुरस्कार को अपनी मातृभूमि उत्तराखंड को समर्पित करना चाहता हूं। उत्तराखंड में पैदा होने के कारण, राज्य ने मुझे कई अवसर दिए हैं और यह मेरी तरफ से राज्य को प्यार का एक छोटा सा प्रतीक है। उन्होंने कहा कि फिल्म ने कई श्रेणियों में भी पुरस्कार जीते हैं जिनमें वर्ष के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता उमेश कामथ और संजय जादव के सर्वश्रेष्ठ निदेशक शामिल हैं। प्रकाश भट्ट जो दून ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के मालिक भी हैं, उन्होंने कहा कि श्ये रे ये पैसाश् तीन संघर्षकर्ताओं के जीवन में घूमती है जो अनजाने में स्थानीय डॉन अन्ना से जुड़ती हैं। ये रे ये रे पैसा 2018 भारतीय मराठी भाषा कॉमेडी नाटक फिल्म है। फिल्म में मुख्य भूमिकाएं उमेश कामत, सिद्धार्थ जाधव और तेजस्विनी पंडित हैं। फिल्म 5 जनवरी 2018 को जारी की गई थी।