दून में फ्लाईओवरों के नाम शहीदों के नाम पर रखे जाएंः यूकेडी
देहरादून । यूकेडी के केंद्रीय प्रवक्ता सुनील ध्यानी ने मोहकमपुर फ्लाईओवर, अजबपुर खुर्द रेलवे फाटक फ्लाईओवर और आई०एस०बी०टी० फ्लाईओवर का नाम हाल ही में शहीद हुए जवानों के नाम पर रखे जाने की मांग की है। यूकेडी के केंद्रीय प्रवक्ता सुनील ध्यानी ने कहा कि उत्तराखण्ड ने अनेक सपूतों को जन्म दिया है, चाहे देश की आजादी की लड़ाई रही हो या देश की सुरक्षा का सवाल है या आतंकवाद से लड़ाई। देवभूमि उत्तराखंड के वीरों ने दुश्मन से लोहा मनवाया। हमारे हर सैनिक की शहादत हमे कर्जदार करती है उत्तराखण्ड क्रान्ति दल की राज्य और केंद्र सरकार से मांग करता है कि कोई भी जनकल्याणकारी योजना हो या ऐसे स्मृतियां जिसे आने वाली पीढ़ी को भी याद रहे अपने वीर शहीदों के नाम पर बने। इसी कड़ी में दल मांग करता है कि अभी हाल में आतंकवाद से लड़ते हुए हमने अपने चार सैनिको को जिसमे दो मेजर को खो दिया है देहरादून से शहीद मोहन लाल रतूड़ी, मेजर चित्रांश बिष्ट,मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल के नाम पर मोहकमपुर फ्लाईओवर, अजबपुर खुर्द रेलवे फाटक फ्लाईओवर तथा आई०एस०बी०टी० फ्लाईओवर का रखा जाय जिसे हमेशा आगे की पीढ़ी भी जाने।