धरना स्थल पर 108 सेवा के आंदोलनरत कर्मियों ने कटवाए बाल
देहरादून । अपनी मांगों को लेकर 108 कर्मचारियों ने सोमवर को भी धरना जारी रखा। कांग्रेस और उक्रांद समेत कई संगठनों ने कर्मचारियों को अपना समर्थन दिया। सोमवार को धरना स्थल पर 26 क्रामिकों ने केश दान किए, और कहा कि शायद सरकार इस से ही जाग जाये और पुराने वेतन पर शीघ्र काम पर वापस बुला ले। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक आंदोलन जारी रखेंगे। परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल पर बड़ी संख्या में कर्मचारी एकत्र हैं। उन्होंने सरकार और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जताया। कर्मचारियों का कहना है कि वे काफी समय से 108 सेवा में रोजगार के साथ ही इमरजेंसी सेवा दे रहे। और राज्य सरकार ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है। उन्होने कहा कि सरकार ने 108 सेवा को संचालित करने के लिए जीवीके की बजाय कैम्पा संस्था को संचालन का जिम्मा दिया है। जिसके चलते 108 में लगे करीब 700 कर्मचारियों के सामने रोजगार का संकट पैदा हो गया है। इस दौरान धरने में नीरज शर्मा, शीशपाल, रमेश डंगवाल, रोहित, प्रदीप चैहान, आशा नेगी, सुमित शाह, दीप सत्यावती, पूजा कोटनाला, दिव्या रावत, प्रियंका, अनिल रावत, शशिपाल, महेश जोशी, नीरज, रमेश डंगवाल, कठैत, राजमोहन सिंह आदि मौजूद रहे।