पहले चरण में राष्ट्रीय कृषि बाज़ार से 250 मंडियां जुड़ी: राधा मोहन सिंह
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, राधा मोहन सिंह ने आज राष्ट्रीय कृषि बाज़ार (e-NAM) के पहले चरण को सफलतापूर्वक पूरा करने की घोषणा की और e-NAM मोबाइल एप लॉन्च किया। इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री,परषोत्तम रुपाला उपस्थित रहे। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा जैसा कि आप जानते हैं कि राष्ट्रीय कृषि बाज़ार (e-NAM) कृषि उत्पाद की पारदर्शी और कार्य कुशल खरीद और बिक्री के लिए अखिल भारतीय इलेक्ट्रॉनिक पोर्टल है। e-NAM के सफल कार्यान्वयन हेतु भारत सरकार राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशो को अवसंरचनात्मक ढांचा जैसे हार्डवेयर, गुणवत्ता परिक्षण लैब इत्यादि के लिए एकमुश्त राशि 30 लाख रूपये तक प्रति मंडी की दर से उपलब्ध करा रही है I इसके अतिरिक्त ई-नाम का मुफ्त सॉफ्टवेयर एवं सहायता हेतु एक वर्ष के लिए एक आई. टी. एक्सपर्ट (मंडी एनालिस्ट) भी उपलब्ध कराया जा रहा है I 8 राज्यों की 21 + 2 मंडियों में पायलट के रूप में 14 अप्रैल, 2016 को योजना शुरू की गई थी। 30 सितम्बर, 2016 तक 200 मंडियों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया था | उन्होंने कहा मुझे यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि पायलट चरण में आए अधिकतर कार्यान्वयन मुद्दों का समाधान कर लिया गया है तथा अब तक 10 राज्यों के 250 मंडियों में e-NAM प्लेटफार्म शुरू हो चुका है {आंध्र प्रदेश (12), छत्तीसगढ़ (05), गुजरात (40), हरियाणा (36), हिमाचल प्रदेश (07), झारखंड (08), मध्य प्रदेश (20), राजस्थान (11), तेलंगाना (44), उत्तर प्रदेश (67) है ।