फिल्म ‘नोटबुक’ से सलमान खान ने रिप्लेस किया सिंगर आतिफ असलम को
पूरा देश जम्मू-कशमीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सदमे में हैं। हर जगह गुस्से का माहौल है। ऐसे में ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन AICWA की ओर से फिल्म इंडस्ट्री में पाकिस्तानी कलाकारों को पूरी तरह बैन करने की भी घोषणा की जा चुकी है। इसी कड़ी में अब ऐक्टर सलमान खान ने भी अपनी फिल्म से पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम को हटा दिया है। ऐक्टर सलमान खान की फिल्म ‘नोटबुक’ में सिंगर आतिफ असलम का एक सॉन्ग था। इसे अब हटा दिया गया है। जानकारी हो कि सलमान खान इस फिल्म के प्रड्यूसर हैं। आतिफ के गाने को हटाने के लिए उन्होंने अपने प्रॉडक्शन हॉउस को निर्देश भी जारी कर दिया है। जल्दी ही इस गाने की दोबारा रिकॉर्डिंग की जाएगी। जानकारी हो कि सलमान खान ने इससे पहले पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार वालों को आर्थिक सहायता दी है। इसके लिए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने उनका धन्यवाद किया था। सलमान इस फिल्म के जरिए मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन और जहीर इकबाल को लॉन्च कर रहे हैं।