बहु पर शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न का आरोप, जानिए खबर
हरिद्वार । कनखल निवासी बुजुर्ग दंपत्ति ने बहू पर शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। दंपत्ति का यह भी आरोप है कि शिकायत किए जाने के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए कनखल की ज्ञानलोक कालोनी निवासी चंद्रप्रकाश शर्मा व उनकी पत्नि मंजू शर्मा ने बताया कि उनके बेटे व बहू के बीच आपसी विवाद चल रहा है। जिसको लेकर न्यायालय में तलाक का मुकद्मा भी विचाराधीन है। बेटा शरद शर्मा नोएडा में रहता है। जबकि बहू पूजा शर्मा जबरन उनके रह रही है। पूजा शर्मा पिछले कई सालों से उनका शारीरिक व मानसिक रूप से उत्पीड़न कर रही है। बहू पूजा शर्मा उनके व उनकी तलाक शुदा बेटी व उसके दिव्यांग बच्चे के साथ भी मारपिटाई करती है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देती है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से सहायक पर्यावरण अधिकारी पद से सेवानिवृत चंद्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि बेटे शरद शर्मा की शादी 2008 में आगरा निवासी पूजा शर्मा से हुई थी। पिछले दो सालों से दोनों पक्षों के बीच विवाद चला आ रहा है। चंद्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि कि कोर्ट से पूजा को भरण पोषण के लिए महीने मे 14 हजार रुपए उनका बेटा देता है। इसके बाद भी पूजा उन्हें प्रताडित कर रही है। उन्होंने बताया कि बीती 30 मई को उनकी तलाकशुदा पुत्री और पत्नी के साथ पूजा ने मारपीट की। जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उन्होंने पत्रकारों को मारपीट की वीडियो दिखाते हुए बताया कि बहू पूजा शर्मा ने उनकी पत्नि व बेटी के साथ उनके दिव्यांग नवासे को भी पीटा। आरोप लगाया कि पूजा शर्मा उन्हें मारना चाहती है और मकान पर कब्जा करना चाहती है। उन्होंने कहा कि इस बाबत जब पुलिस को शिकायत करने पहुंचे तो उनका मुकदमा नहीं लिखा गया। इस संबंध में उन्होंने एसएसपी से भी गुहार लगाई है। मंजू शर्मा ने रूंधे गले से कहा कि उनका अपने ही घर में रहना दुश्वार हो गया है। बहू उनके साथ रोजाना मारपीट करती है। उनकी तलाकशुदा बेटी व उसके जन्म से दिव्यांग बेटे के साथ भी मारपीट करती है। शिकायत करने पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती। मंजू शर्मा ने कहा कि कानून से मिले वरिष्ठ नागरिक के उनके अधिकारों का भी हनन किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि पुलिस प्रशासन व राज्य सरकार उन्हें न्याय दिलाए। जबरन हमारे निजी आवास पर कब्जा जमाए बैठी बहू पूजा शर्मा को घर से बाहर कर हमारे प्राणों की रक्षा की जाए। वहीं पूजा शर्मा ने का कहना है कि ससुर सीपी शर्मा द्वारा एक कूट रचित वीडियो दिखाकर प्रेस के समक्ष मेरे विरुद्ध कूट रचित ढंग से योजना बनाकर प्रेस के सामने पक्ष खा है। पूजा शर्मा का कहना है कि सीपी शर्मा व ससुराल पक्ष के लोग मेरे से मारपीट करते रहते हैं जिसके संबंध में आज भी एसएसपी हरिद्वार, रजिस्टार जनरल हाई कोर्ट नैनीताल, जिला जज व पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड को अपने साथ हो रही लगातार हिंसक वारदातों की सूचना दी जा चुकी है। ससुर सीपी शर्मा द्वारा प्रेस को दिखाई गई वीडियो संपादित तथा अधूरी है जो कि एक जांच का विषय है।