बिग बी के फिल्म के सेट से निकाले गए थे अभिषेक बच्चन, जानिए खबर
मनोरंजन कोना | स्टार किड्स की फिल्म के सेट पर खास आवभगत की जाती है। लेकिन अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक को बचपन में आवभगत के बजाय सेट से बाहर कर दिया गया था। जी हां दरअसल,अभिषेक जब पांच साल के थे तो उन्हें पिता की फिल्म ‘पुकार’के सेट से बाहर निकाल दिया गया था।यह बात हाल में अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर साझा की।उन्होंने इंडस्ट्री में बीस साल पूरे होने पर कुछ किस्से साझा किए।उन्होंने अपनी फिल्म’ इतना सा ख्वाब है,की याद साझा की।अभिषेक ने बताया कि वह और इस फिल्म के निर्देशक गोल्डी बहल बचपन के दोस्त हैं। और दोनों यह फिल्म तब से बनाना चाहते थे,जन उन्हें फिल्म ‘पुकार’के सेट से बाहर निकाल दिया गया था।वर्ष 1983 में रिलीज हुई’पुकार’में अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में थे,जबकि गोल्डी के पिता रमेश बहल निर्देशक थे।अभिषेक ने बताया कि इस फ़िल्म के क्लाइमेक्स की शूटिंग गोवा में चल रही थी।