बीडीसी सदस्यों की शिकायतों व सुझावों को प्राथमिकता दे: हरीश रावत
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि बीडीसी की बैठकों में शामिल होकर बीडीसी सदस्यों की शिकायतों व सुझावों को प्राथमिकता दे। विभागीय अधिकारी सरकार द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पूरा होमवर्क करें। विभागीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ आम जनता को मिले। इसके लिए कारगर पहल की जाय।बुद्धवार को देर रात लगभग 2 बजे तक नैनीताल क्लब में मण्डलीय व जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि जनपदों के भ्रमण के पश्चात वे अगले माह दो विकासखण्डों का औचक निरीक्षण कर निकाय कार्यों का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री श्री रावत ने सडक, बिजली, पानी, सिंचाई, स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ ही समाज कल्याण की योजनाओं के साथ ही उद्योग, लघु उद्योग, सहकारिता, कृषि, उद्यान, बागवानी, पशुपालन, डेरी निकाय आदि से सम्बन्धित योजनाओं व कार्यों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने जिला योजना सहित अन्य योजनाआंें के लिये स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष अब तक हुए व्यय एवं भावी कार्य योजनाओं की भी जानकारी प्राप्त की। शिक्षा की गुणवत्ता पर बल देते हुए उन्हांेने ब्लाॅक स्तर पर गेस्ट टीचरों की नियुक्ति में तेजी लाने तथा उन्नति कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के निर्देश दिये। उन्होनें निर्देश दिये कि कृषि, उद्यान, पशुपालन, रेशम, डेरी विकास के साथ ही जलागम, जायका, आइफैड द्वारा संचालित योजनाओं का आपसी समन्वय व पूरी योजना के साथ क्रियान्वयन किया जाय, ताकि इनका समेकित लाभ मिल सके। पौधें व बीज उत्पादन के लिए किसानों को और अधिक प्रेरित किया जाय, जिलाधिकारी इसके लिये विकासखण्ड स्तर पर कार्ययोजना तैयार कर कार्यवाही करें। महिला डेरी योजना सहित महिला स्वयं सहायता समूहों को अधिक से अधिक मदद देने वाली योजनाओं पर ध्यान देने के भी उन्होंनेे निर्देश दिये। उन्होनें लघु औद्योगिक इकाइयों को बढ़ावा देने के लिए भी कार्य योजना बनाने को कहा। इस क्षेत्र में ग्रोथ की कमी पर उन्होनें चिन्ता व्यक्त की।समीक्षा बैठक में संसदीय सचिव एवं विधायक सरिता आर्य, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, अध्यक्ष आपदा प्रबन्धन प्रयागदत्त भट्ट, सदस्य मलिन बस्ती सुधार समिति खजान पाण्डे, हरीश पुनैरू, मारूती साह, रामसिंह कैडा के अलावा आयुक्त कुमायूं एएस नयाल, डीआईजी पुष्कर सिंह सैलाल, जिलाधिकारी दीपक रावत, एसएसपी डी सैंथिल अबुदई, मुख्य विकास अधिकारी ललित मोहन रयाल, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत एचके गुरूरानी, जेआर गुप्ता जलसंस्थान, मुख्य अभियन्ता लोनिवि बीसी बिनवाल, संभागीय परिवहन अधिकारी एसके सिंह, जिला विकास अधिकारी अमर सिंह गुंज्याल, अपर निदेशक कृषि अंजनी कुमार उपाध्याय, सचिव झील विकास प्राधिकरण श्रीष कुमार, सलाहकार मुख्यमंत्री संजय चैधरी के अलावा बडी संख्या में विभागीय अधिकारी मौजूद थे।