भारत के लिए आवश्यक स्थिर समृद्ध नेपाल: निशंक
देहरादून। सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति के सभापति, सांसद हरिद्वार डाॅ. रमेश पोखरियाल ’निशंक’ ने भारत नेपाल के बीच प्रगाढ रिश्तों की वकालत करते हुए कहा कि नेपाल और भारत का हित एक दूसरे पर निर्भर है। डा. निशंक ने लोक सभा में पूछा कि हाल ही में नेपाल के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के दौरान किन किन द्विपक्षीय समझौतों पर सहमति हुई, इसके अतिरिक्त, डा. निशंक ने नए संविधान के दृष्टिगत मधेशी विवाद को सुलझाने के प्रयासों पर जानकारी मांगी। डा. निशंक ने यह भी जानना चाहा कि नेपाल भारतीय व्यापारिक प्रतष्ठिानों की रक्षा हेतु क्या विशेष कदम उठाए गए हैं। नेपाल को भारत का अहम सामरिक सहयोगी बताते हुए डा. निशंक ने जानना चाहा कि हाल ही में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध सुधारने हेतु क्या विशेष प्रयास किए गए हैं । अपने उत्तर में मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री नेपाल के0पी0 शर्मा की हाल की भारत की यात्रा सफल रही जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति उप-राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री से मुलाकात की! मंत्रालय ने बताया कि नेपाली प्रधानमंत्री ने टिहरी जल विधुत परियोजना , भुज के भूकंप के पश्चात पुर्ननिर्माण का दौरा भी किया। मंत्रालय ने बताया कि नेपाल के साथ इस दौरान पुर्ननिर्माण सहायता का समझौता, तराई क्षेत्र में सडक पुर्ननिर्माण समझौता, नेपाल संगीत और कला अकादमी से समझौता, रेल यातायात विनिमय पत्र शामिल है। मंत्रालय ने बताया कि हाल ही में मुजफ़फरपुर धाल केबल पारेषण लाइन का उद़घाटन भी किया गया। निशंक को भारत नेपाल संबंधों की प्रगति की जानकारी देते हुए मंत्रालय द्वारा उच्च राजनैतिक स्तर पर नियमित संपर्क बनाये रखा गया है। भारत नेपाल के सामाजिक, आर्थिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ओली की यात्रा के दौरान सुरक्षा मुद़दा संबंधों के संपूर्ण पहलुओं की समीक्षा की गयी है। भारत नेपाल में रह रहे भारतीयों के हितों की चिंता करती है और सभी आवश्यक उपाय करती है।