मानवाधिकार संरक्षण समिति और सजग इंडिया द्वारा युवा संवाद के तृतीय चरण का हुआ शुभारंभ
देहरादून | मानवाधिकार संरक्षण समिति और सजग इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में चल रहा राष्ट्र स्तरीय युवा संवाद का आज राजकीय इंटर कॉलेज बढ़ोवाला, संगम चिल्ड्रन अकेडमी भानियावाला, होली ऐंजल स्कूल डोईवाला, रेडिएंट पब्लिक स्कूल डोईवाला देहरादून से तृतीय चरण की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का शुभारम्भ समिति के अध्यक्ष ललित मोहन जोशी के ओजस्वी और देश भक्ति से औत प्रोत विचारों से हुआ युवाओं के द्वारा भी युवा संवाद को लेकर काफी उर्जा और उत्साह देखने को मिला, ललित जोशी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम प्रदेश में विगत 7 वर्षों से चल रहे हैं जिसमे प्रदेश के 1500 से अधिक विद्यालयों में 5 लाख से अधिक छात्र छात्राओं को इस मुहीम में जोड़ा गया।इस वर्ष भी यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर से प्रारंभ हुवा जो आगामी 31 मार्च जनवरी 2018 तक पूरे प्रदेश और दूसरे राज्यों में चलेगा। जिसमे इस वर्ष 3 लाख युवाओं को इस मुहीम में जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। इस क्रम में आज युवाओं ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया और नशे और समाज से जुड़े युवाओं की दशा और दिशा, आतंक का हथियार नशा एवं उत्तराखण्डं और देश के संतुलित विकास के लिए जल, जंगल, जमीन, जन , शिक्षा , स्वास्थ्य , परिवहन, पलायन, सुशासन, कानून व्यवस्था, नशाखोरी, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के विषय पर अपने विचार रखे. रेडिएंट स्कूल के निदेशक आर०एस०लोधी ने समाज में बढ़ती नशे की प्रवति पर चिंता जाहिर की।डोईवाला की ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी ने युवाओं को स्वच्छ भारत में जुड़ने का आह्वान किया। इसी कड़ी में कॉलेजों के अनेक छात्र छात्राओं जिसमे अजय, अनीस, ईशा, सुरीम, गुरुमीत,रोहन कुमार अनिल कुमार,प्राची, अंसुमन सिंह, किरन थापा ने उपरोक्त बिषयों पर अपने विचार रखे. कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्रतिभाग करने वाले विशिष्ठ सभी स्कूलों के 25 बच्चों को समिति के माध्यम से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी विद्यालयों प्रधानाचार्य जिसमें आर०एल०थपलियाल, मानसी अधिकारी, हरेंद्र कुमार रावत, राकेश नेगी और सजग इंडिया टीम के कोडिनेटर सुभाष बिजल्वाण, रामसिंह, दीपक डसीला, दीपेंद्र कोहली और शिक्षक अमित रावत,कामनी थपलियाल, सुनील तिवारी, हरीश कोठारी,रेनू बिष्ट,नीलम राणा, संदीप कुमार,विनीता जोशी,डा०भूपेंद्र,आर०एस०लोधी,मानसी अधिकारी,रश्मि नेगी,हेमलता तिवारी सहित आदि लोगों ने उपरोक्त विषय में अपने विचार रखे। इस दौरान कार्यक्रम में लगभग 3500 से अधिक बच्चों ने व्यशनमुक्त एवं स्वच्छ भारत बनाने की प्रतिज्ञा ली और मानवाधिकार समिति की सदस्यता भी ग्रहण की।