मेरी डायमंड इयररिंग खो गई है मेरी मदद करे : जूही चावला
मुंबई। अभिनेत्री जूही चावला का एक ट्वीट लोगो के लिए अचंभित लग रहा है जी है दरसल जूही चावला के साथ रविवार को एक ऐसी घटना घटित हो गई जिसके बाद वो लोगों से मदद मांग रही हैं। इस मदद के लिए उन्होंने ट्वीट भी किया है जिस पर लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं। अभिनेत्री का ये ट्वीट मुंबई एयरपोर्ट पर उनकी खोई हुई डायमंड इयररिंग से जुड़ा हुआ है | जूही चावला ने डायमंड इयररिंग की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद लोगों से मदद मांगी है कि वो उसे ढूंढने में उनकी मदद करें। इसके अलावा अभिनेत्री ने ये भी कहा है कि वो इनाम देने को भी तैयार है। जूही ने ट्वीट किया- ‘सुबह मैं मुंबई एयरपोर्ट के गेट नंबर 8 पर जा रही थी। इमीरेट्स काउंटर पर मैंने चेक इन साइन किया। सिक्योरिटी चेक हुआ लेकिन इसी बीच मेरी डायमंड इयररिंग कहीं गिर गई। कृपया इस इयररिंग को ढूंढने में मेरी मदद करें। आप पुलिस को जानकारी दे दीजिएगा। मैं आपको इसका इनाम भी दूंगी। ट्वीट में जानकारी दी कि 15 साल से यह रिंग लगातार पहन रही हूं। कृपया इस डायमंड इयररिंग को ढूंढने में मेरी मदद करें।’