रणवीर की फिल्म ‘सिंबा’ भी बनेगी बड़ी फ्रेंचाइज
रोहित शेट्टी के निर्देशन में तैयार फिल्म ‘सिंबा’ जिसमे बॉलिवुड अभिनेता रणवीर सिंह और सारा अली खान फिल्म का ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म के प्रड्यूसर करण जौहर ने यह जाहिर किया कि वह ‘सिंबा’ को ‘सिंघम’ जैसी बड़ी फ्रेंचाइज बनाना चाहते हैं। रणवीर ने अब तक जितनी भी फिल्मों में काम किया है, उनमें से किसी भी फिल्म के पार्ट 2 बनने का चांस नहीं है। यह पहली होगी जिसे लेकर अभी से तय कर लिया गया है कि ‘सिंबा’ को बड़ा फ्रेंचाइज बनाया जाएगा। ‘सिंबा’ की टीम ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कई बार साफ बताया कि वह इस फिल्म का अगला भाग भी बनाएंगे। इस फ्रेंचाइज के निर्माता करण जौहर होंगे। ‘सिंबा’ में रणवीर सिंह और सारा अली खान की मुख्य भूमिका के अलावा सोनू सूद, वृजेश हिरजे, प्रकाश राज और आशुतोष राणा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। और साथ ही अक्षय कुमार, अजय देवगन, श्रेयश तलपड़े, अरशद वारसी, तुषार कपूर और कुणाल खेमू मेहमान कलाकार के रूप में नजर आएंगे। रणवीर ने कहा, ‘रोहित सर ने ‘सिंबा’ फ्रेंचाइज के पहले भाग में मुझसे इतना ज्यादा ऐक्टिंग करवा ली है कि मैं बता नहीं सकता। फिल्म में जितनी मारधाड़ है, उतनी ही कॉमिडी है और उतना ही इमोशनल पार्ट भी है। ‘जवाब में करण ने कहा, ‘क्या बात है… नेकी और पूछ-पूछ… मेरा मतलब है रोहित का दूसरा नाम रोहित फ्रेंचाइज शेट्टी है। रोहित हर चीज का फ्रेंचाइज बना देते हैं। बस अपना नहीं बना सकते क्योंकि रोहित शेट्टी दूसरा नहीं हो सकता है। इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है।’सिंबा’ फिल्म 20 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।