रिलीज हुआ अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का गाना ‘सानू कहंदी’,जानिए खबर
फिल्म केसरी का ट्रेलर बीते दिनों रिलीज हो चुका है। अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का 3 मिनट के ट्रेलर ने दर्शकों को काफी इम्प्रेस किया था। अब फिल्म का पहला गाना आ चुका है। गाने का टाइटल है, ‘सानू केहंदी’। इस गाने में सारागढ़ी की लड़ाई लड़ने वाले 21 युवा मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं, इनमें अक्षय कुमार भी शामिल हैं। गाने को तनिष्क बागची ने कंपोज किया है, कुमार ने लिखा है और गाया है रोमी और ब्रिजेश सांडिल्य ने। जानकारी हो कि फिल्म 1897 में हुई सारागढ़ी की लड़ाई पर बेस्ड है। इस लड़ाई में रेजिमेंट के 21 सिख सैनिकों ने 10,000 अफगानियों का मुकाबला बड़ी बहादुरी से किया था। यह लड़ाई ब्रिटिश इंडियन आर्मी की सिख रेजिमेंट और अफगान-पश्तो मिलिट्री के बीच हुई थी। फिल्म 21 मार्च को रिलीज हो रही है।