रोशनाबाद, टिहरी व हल्द्वानी को जल्द मिलेंगे नर्सिंग कालेज
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रोशनाबाद, टिहरी व हल्द्वानी में संचालित होने वाले नर्सिंग कालेजों की सभी आवश्यक व्यवस्थायें 30 सितम्बर, 2016 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये है। उन्होंने पिथौरागढ़, अल्मोड़ा व गोपेश्वर में संचालित होने वाले नर्सिंग कालेजों के निर्माण संबंधी कार्याें को भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। सचिवालय में चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन नर्सिंग कालेजों के भवन बनकर तैयार हो गये है, उनका उपयोग होना चाहिए। उन्होंने पिथौरागढ़, अल्मोड़ा व टिहरी नर्सिंग कालेजों, जिनके भवन तैयार हो गये है वहां पर 30 सितम्बर, 2016 तक अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। अन्य काॅलेजों के निर्माण में भी शीघ्रता के निर्देश उन्होंने दिये है। मुख्यमंत्री ने दून मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल की व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल की कमियां शीघ्र दूर की जाय। यहां जनता को कोई परेशानी न हो यह प्रधानचार्य व सी.एम.एस. सुनिश्चित करें। उन्होंने इसके लिये 05 करोड़ की धनराशि भी अविलम्ब स्वीकृत करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने दून मेडिकल हाॅस्पिटल में मैनेजमेंट कमेटी के शीघ्र गठन के साथ मेडिकल काॅलेज की काउंसलिंग में भी शीघ्रता बरतने को कहा ताकि वहां पर पढ़ाई भी शीघ्र प्रारम्भ हो सके। उन्होंने अल्मोड़ा मेडिकल काॅलज के निर्माण कार्यों में भी तेजी लोने को कहा ताकि उसे भी शीघ्र संचालित किया जा सके। भगवानपुर, रूद्रपुर, पिथौरागढ़ व कोटद्वार में बनने वाले मेडिकल काॅलेजों की स्थिति की भी उन्होंने जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि इन काॅलेजों का संचालन पीपीपी मोड में किये जाने की भी संभावना तलाशी जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जहां भी 100 बेड़ के हाॅस्पिटल है, उनकी स्थिति में सुधार लाया जाय तथा वहां पर मेडिकल के कुछ कोर्स संचालित किये जाय। बैठक में मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह, सचिव डी.सैंथिल पांडियन, आर.मीनाक्षी सुन्दरम, अपर सचिव डा. पंकज पाण्डेय, एलएन पंत, निदेशक डा. आशुतोष सयाना, सीएमएस डाॅ.केके टम्टा आदि उपस्थित थे।