लेखपाल-पटवारी हड़ताल को लेकर हाईकोर्ट हुआ सख्त
देहरादून। राज्य में तीन महीने से चल रही लेखपाल, पटवारियों की हड़ताल पर हाईकोर्ट सख्त हो गया है। बुधवार को हाईकोर्ट ने सचिव राजस्व, कमिश्नर, डीएम नैनीताल और लेखपाल संघ के अध्यक्ष तारा सिंह को नोटिस जारी कर गुरुवार तक जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट की खण्डपीठ ने राज्य सरकार से भी पूछा है कि हड़ताली कर्मचारियों पर क्या कार्रवाई की जा रही है और लोगों को हो रही दिक्कतों पर क्या वैकल्पिक व्यवस्था अब तक की गई है। बता दें कि गत 4 फरवरी से लेखपाल और पटवारी हड़ताल पर हैं। इस हड़ताल से जमीन की खरीद-फरोख्स से जुड़े काम तो ठप ही पड़े हैं। स्कूल एडमिशन के दौर में आरटीई के तहत एडमिशन लेने वाले गरीब छात्र-छात्राओं को भी नुकसान हो रहा है। दरअसल राइट टू एजुकेशन के तहत होने वाले एडमिशन में आय प्रमाण पत्र देना पड़ता है जो इस हड़ताल चलते नहीं बन रहा है। याचिका में मीडिया रिपोर्ट में लेखपाल संघ के अध्यक्ष के बयान का हवाला देते हुए कहा है कि 10,000 आय प्रमाण पत्र के नए आवेदन आए हैं जो हड़ताल की वजह से नहीं बन पा रहे हैं। याचिकाकर्ता नवीन कपिल ने कोर्ट से गुहार लगाई है कि हड़ताली कर्मचारियों पर एस्मा लगाया जाए ताकि जनता को हो रही परेशानियों से निजात मिल सके।उत्तराखंड तीन सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्व उप निरीक्षकों की कलमबन्द हड़ताल बुधवार को पांचवे दिन भी जारी रही। संदेश भर में पटवारी इन दिनों हड़ताल पर है। हड़ताल कर रहे पटवारियों ने साफ कहा कि उनकी मांगों पर सरकार ने जल्द फैसला नहीं लिया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।