विवाह का मुहूर्त 15 अप्रैल से , जानिए खबर
हल्द्वानी । लोकतंत्र के महापर्व में 11 अप्रैल को मतदान के चार दिन बाद विवाह मुहुर्त आरंभ हो जाएंगे। स्थानीय प्रचलित पंचांगों के अनुसार 15 अप्रैल से 28 अप्रैल तक विवाह का शुभ मुहूर्त है। इसके बाद 6 मई से 12 मई, 16 से 24 मई और 28, 29 और 30 मई को विवाह मुहूर्त है। जून में आठ से दस और फिर 12, 21, 22, 25 व 27 जून को शुभमुहूर्त है। इसके बाद जुलाई में सात, आठ, दस व 11 जुलाई को मुहूर्त है। विक्रमी संवत 2076 छह अप्रैल से आरंभ होगा। इसी दिन से चैत्र नवरात्र भी आरंभ हो जाएगा। नवरात्र के नौ दिनों में शक्ति की अधिष्ठात्री देवी के नौ स्वरूपों का पूजन होगा। चैत्र नवरात्र की प्रतिपदा को कलश स्थापना के साथ माता के मंदिरों में चैकी सजाई जाएगी। ज्योतिषियों की माने तो घरों में प्रथम दिवस अभिजीत मुहूर्त में सुबह 06.09 बजे से 10.19 बजे के बीच घट स्थापना के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त हैं। बाजारों में खरीदारी का चलेगा दौर चैत्र नवरात्र के प्रथम दिवस से ही बाजारों में खरीदारी का दौर शुरू हो जाएगा। क्योंकि 15 अप्रैल से विवाह मुहुर्त शुरू हो जाएंगे, जिसके चलते लोग बाजारों में विवाह की खरीदारी में व्यस्त होंगे। इसके अलावा आगे आने वाली विवाह तिथियों के लिए भी नवरात्र की अष्टमी व नवमी को खरीदारी करना शुभ माना जाता है।