सलमान की फिल्म ‘भारत’ के पोस्टर का पुलिस ने किया इस्तेमाल
फिल्म ‘भारत’ को लेकर लोगों के बीच काफी एक्साइटमेंट और इस हटकर स्टोरीलाइन वाली मूवी को देखने के लिए बेकरार हैं। अब तक फिल्म के कई पोस्टर्स और ट्रेलर को रिलीज किया जा चुका है, जिन्हें सोशल मीडिया पर तारीफें मिल रही हैं। दक्षिण कोरिया की फिल्म ‘ओड टू माय फादर’ की इस हिन्दी रीमेक को ईद के मौके पर 5 जून को रिलीज किया जाएगा। इस रिस्पॉन्स को देखते हुए नागपुर पुलिस भी हाल ही में ‘भारत’ के एक पोस्टर का इस्तेमाल करती दिखी, जिसके जरिए उन्होंने जनता को एक मेसेज दिया है। नागपुर पुलिस ने ‘भारत’ के उस पोस्टर को शेयर किया है जिसमें सलमान खान के किरदार के अलग-अलग अवतार एक साथ देखने को मिल रहे हैं। इसे शेयर कर सिटी पुलिस ने लिखा, ‘जब आपके शहर में हर जगह सीसीटीवी सर्वेलन्स मौजूद हो #Bharat #SaferBharat #NagpurPolice’। लोगों ने इस ट्वीट को काफी पसंद किया और इसे जमकर रीट्वीट किया। उन्होंने पुलिस के इस क्रिएटिव कदम की तारीफ की। साथ ही में वह पुलिस की चौकसी की भी सराहना करते दिखे।