सल्यूट : देहरादून के रेस्ट कैंप में रह रहे 6 कुष्ठ परिवारों को पत्रकारों ने पहुंचाई राशन का कीट
देहरादून | आज कोरोना संक्रमण महामारी जैसे आपदा से पत्रकार भी अछूते नहीं हैं। और इस आपदा में कुछ पत्रकारों ने सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उनसे मिलने वाले वाले राशन कीट को जरुरत मंदो तक पहुँचाने की ठानी। और पत्रकारों के द्वारा चलाये जा रहे जनसेवा की सूचना लोगों को हुई तो कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पत्रकार समूह को हर संभव मदद करने की बात कही। और वह लोग आगे आये और पत्रकार समूह को राशन का कीट भी मुहैया करवाया। वहीँ जब इन पत्रकार समूह को देहरादून के रेस्ट कैंप में रहे रहे 6 कुष्ठ परिवारों जानकारी प्राप्त हुई। तो पत्रकारों ने अपने सहयोगियों से साथ जाकर रेस्ट कैंप में रहे रहे 6 कुष्ठ परिवारों राशन का कीट दिया। राशन कीट के लिए कुष्ठ परिवारों ने पत्रकार समूह का आभार जताया। इस मुहिम में दिलों जान से जनसेवा करते दिखाई पड़ते हैं इस पत्रकार समूह कर्मठ व निष्ठावान वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ पत्रकार राकेश बिजल्वाण, अवधेश नौटियाल, अफ़ज़ालअहमद,अलोक शर्मा, अरुण कुमार यादव, कैलाश जोशी,दीपक गुसांईं के डी बंगवाल,मनोज शाह सहित अन्य पत्रकारों के निरंतर सहयोग से राशन कीट का उन जरुरत मंद पत्रकारों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है।