सीआइएससीई ने 9वीं व 11वीं की परीक्षा कराने संबंधी अपना आदेश किया रद
देहरादून। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआइएससीई) ने अपना आदेश रद कर दिया है। वर्तमान सत्र में 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा बोर्ड नहीं कराएगा। स्कूलों को अपने स्तर से परीक्षा आयोजित करनी होगी। सीआइएससीई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की ही तरह इस सत्र से 9वीं और 11वीं के छात्रों की भी परीक्षा कराने का निर्णय लिया था। बीती 24 जुलाई को इस आशय का एक सर्कुलर भी जारी किया था। माना जा रहा था कि 10वीं एवं 12वीं में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए छात्रों को एक वर्ष पहले से ही तैयार करने के उदेश्य से यह पहल की गई है। पूर्व में जारी सूचना में कहा गया था कि परीक्षा के लिए पूरे देश में एक ही शेड्यूल रहेगा। प्रश्न पत्र भी एक जैसा रहेगा, जो बोर्ड द्वारा ही स्कलों को उपलब्ध करवाया जाएगा। लेकिन अब बोर्ड ने एक और सर्कुलर जारी कर कहा है कि नवंबर 2018 और फरवरी 2019 में होने वाली 9वीं और 11वीं की परीक्षा बोर्ड नहीं लेगा। स्कूल स्तर पर ही परीक्षा ली जाएगी। बोर्ड का कहना है कि उक्त व्यवस्था के तहत स्कूलों को प्रश्न पत्र ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाने हैं। क्योंकि यह अत्यंत गोपनीय प्रक्रिया है, तमाम सुरक्षा उपाय किए जाने हैं। इस बावत सॉफ्टवेयर एवं तकनीकी पर अभी काम चल रहा है। सॉफ्टवेयर तैयार होने पर पुख्ता ढंग से इसका परीक्षण भी किया जाना है। ऐसे में फैसला बदला जा रहा है।