सी.आई.आई. निवेश रूपी महौल तैयार करने में सहयोग करे:रावत
मुख्यमंत्री हरीश रावत से बीजापुर अतिथि गृह में सी.आई.आई. के प्रतिनिधियों ने भेंट की। मुख्यमंत्री रावत ने सी.आई.आई. प्रतिनिधियों से प्रदेश में निवेश का महौल तैयार करने में सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा छोटे एवं मध्य उद्योगोे के लिए अलग से नीति तैयार की गई है। साथ ही लघु जल विद्युत परियोजनाओं के लिए भी नीति तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि सी.आई.आई. को इन क्षेत्रों में आना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षा में निवेश करने के लिए भी सी.आई.आई. अपनी तरफ से पहल करे। इसके लिए सरकार काफी सुविधाएं देने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक घरानें राज्य सरकार के साथ मिलकर सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रम में सहभागी बने। उन्होंने कहा कि उद्योगो के अनुरूप कुशल एवं दक्ष मानव संसाधन करने करने के लिए सरकार काफी कुछ कर रही है। फिर भी यदि कोई औद्योगिक समूह राज्य के आई.टी.आई. में अपना सहयोग देना चाहता है, तो सरकार उसका स्वागत करेगी। उन्होंने कहा कि उद्योग समूह अपनी आवश्यकता के अनुसार आई.टी.आई. आदि को अंगीकृत कर कोर्स संचालित कर सकती है, ताकि युवाओं को शिक्षा के बाद सीधे रोजगार मिल सके। मुख्यमंत्री रावत और सी.आई.आई. के प्रतिनिधियों के मध्य अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर सी.आई.आई. के चेयरमैन श्रीकांत सोमानी, सी.आई.आई. के पी.पी.सिंह, सुरेश रेड्डू, मनु कोचर व विभा मल्होत्रा आदि उपस्थित थे।