‘सुपर 30’ ने पहले दिन किया, 11 करोड़ रुपये का कलेक्शन
शुक्रवार को रितिक रोशन स्टारर ‘सुपर 30’ रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का मिक्स रेस्पॉन्स मिल रहा है। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने करीब 11 करोड़ रुपये की कमाई की। इस आंकड़े को देखकर कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में फिल्म अच्छा कलेक्शन करेगी। इस फिल्म के साथ ही रितिक रोशन लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर नजर आए हैं। उनकी पिछली फिल्म काबिल 2017 में रिलीज हुई थी। जानकारी हो कि ‘सुपर 30’ पटना के मैथ्स टीचर आनंद कुमार की बायॉपिक है। फिल्म में रितिक आनंद के किरदार में हैं जो कि गरीब बच्चों को फ्री में आईआईटी जेईई की कोचिंग कराते हैं। फिल्म की लंबे समय से चर्चा थी। बीच में डायरेक्टर को निकाले जाने से फिल्म अधर में लटक गई थी। अब जब आखिरकार फिल्म रिलीज हो रही है तो इस देखने के लिए लोग लगातार सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। वीकेंड पर मेकर्स को बेहतरीन कलेक्शन की उम्मीद है।