सोलर कार का माॅडल तैयार कर मचाया धमाल
हरिद्वार। रामानंद इस्टीट्यूट के मैकेनिकल इंजीनियर थर्ड ईयर के पांच छात्रों ने सोलर पैनल से चलने वाली सोलर कार का माॅडल तैयार किया। मैकेनिकल इंजीनियर के पांचों छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा है। छात्र सदफ गुलवेज अली, शुभम कुमार, दानिश, आकाश कश्यप, पांचों मैकेनिकल इंजीनियर के छात्रों ने संयुक्त रूप से सोलर कार के माॅडल को तैयार किया। काॅलेज से प्रोजेक्ट तैयार करने की बात कहीं गई थी, तो पांचों छात्रों ने सोलर पैनल से चार्ज होने वाली सोलर कार का माॅडल तैयार कर सभी को अंचभे में डाल दिया। पांचों छात्रों का कहना है कि यह सोलर कार प्रदूषितरहित होगी। साथ ही बिजली की खपत को भी बचाने में सहायक सिद्ध होगी। छात्र गुलवेज अली ने बताया कि तीन किलो वजनी सोलर कार के माॅडल को तैयार करने में तीन माह का समय लगा। चारों साथियों की मदद से सोलर कार के माॅडल को तैयार किया गया है। अगली रणनीति में उन्होंने बताया कि इसी माॅडल से इलैक्टिक ई-रिक्शा को भी तैयार किया जा सकता है। सोलर पैनल से बिजली की खपत तो बचेगी ही। साथ ही यह सोलरकार सूर्य की रोशनी से चार्ज होगी। चलने वाली इस सोलर कार को बनाने में छात्र इंजीनियरों का 6 हजार का खर्चा भी हुआ। साथ ही छात्रों का कहना है कि सौर उर्जा से इस कार को चलाया जायेगा। साथ ही पेट्रोल व बिजली की खपत को भी बचाने में मदद मिलेगी। प्रदूषण रहित यह कार लोगों के लिये वरदान साबित होगी। सोलर कार के इस माॅडल की चर्चा ज्वालापुर के क्षेत्र में हो रही है जबकि अभिभावक भी काफी प्रसन्न हैं। गुलवेज अली के पिता विक्रम चलाकर बच्चे को इंजीनियर बनाने में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। शुभम के पिता भेल में संविदा कर्मचारी हैं। लेकिन पांचों छात्र अपने हुनर को अमलीजामा पहनाने में जुटे हुए हैं।