स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र जा रहे नशे के लत में , जानिए खबर
हल्द्वानी । देवभूमि के युवाओं की नसों में तेजी से नशा घुल रहा है। युवाओं के साथ ही स्कूलों में पढने वाले छात्र भी नशे के लती होते जा रहे हैं। पुलिस अफसरों की हर बैठक में नशे की बढ़ती प्रवृति और तस्करी रोकने पर मंथन होता है। कई कोशिशों के बावजूद मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त नहीं रुक पा रही है। मोटी कमाई के चक्कर में स्थानीय के साथ-साथ बाहर से भी लोग आकर नशीले पदार्थ बेच पहाड़ की जवानी को खोखला कर रहे हैं। यही नहीं, नशे की लत पूरी करने के लिए युवा वर्ग अपराध के दलदल में भी धंस रहा है। युवक ही नहीं नशे की लत युवतियों में भी तेजी से बढ़ रही है। हल्द्वानी महानगर के चर्चित पूनम हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस को कई ऐसी युवतियां मिली जो दोस्तों के साथ हुक्का बार पहुंचती थीं। यहां हुक्के से शुरुआत कर धीरे-धीरे वह स्मैक के नशे तक पहुंच गई। इनके माध्यम से शहर से लेकर गांवों तक की सैकड़ों नशेड़ी युवतियों की जानकारी भी पुलिस को मिली थी, जो मौज-मस्ती में नशे की शुरुआत कर लती हो गईं। पुलिस कई युवतियों को पकड़कर काउंसलिंग भी कर चुकी है, लेकिन इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।