स्पीकर ने किया खेल महाकुंभ का शुभारंभ
ऋषिकेश। युवा कल्याण, शिक्षा खेल तथा पंचायत राज विभाग के समन्वय में आयोजित विकासखंड स्तरीय खेल महाकुंभ के अवसर पर छिद्दरवाला राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के शुभारंभ अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि खेलकूद एवं योगाभ्यास को प्रतिदिन अपने जीवन की दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। श्री अग्रवाल ने विद्यालय में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विधायक निधि से राजकीय इंटर कॉलेज छिद्दरवाला को दो कंप्यूटर सेट देने की घोषणा भी की। अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने की अपील की। उन्होंने कहा है कि खेल से ही प्रतिभाएं निखरती है साथ ही श्री अग्रवाल ने कहा है कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं संचालित करने से परस्पर स्पर्धा की भावनाएं बढ़ती है जिससे खिलाड़ियों में और अधिक निखार आता है। श्री अग्रवाल ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बालक एवं बालिका कबड्डी, खो-खो वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, फुटबॉल की प्रतियोगिता संचालित हो रही है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी,ब्लॉक प्रमुख डोईवाला बीना देवी, राजकीय इंटर कॉलेज छिद्दरवाला के प्रधानाध्यापक राज बहादुर सिंह, ब्लॉक खेल समन्वयक विनीता नौटियाल, अनीता राणा, वैशाख सिंह कैंतूरा, गोकुल रमोला, कैप्टन हरजीत सिंह, सोहन सिंह, सुमित सेठीे,एस सिंह राणा आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ओमवीर सैनी ने किया।