108 के आ गए अच्छे दिन , जुड़ेंगी 63 एंबुलेंस
देहरादून | उत्तराखंड सरकार द्वारा 108 सेवा को जल्द ही संजीवनी मिलने जा रही है। 108 एंबुलेंस के बेड़े में जल्द ही 63 नई एंबुलेंस जुड़ जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग जल्द ही इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर देगी। प्रदेश में आपात स्थिति में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए 108 सेवा शुरू की गई थी। जिसके संचालन के लिए 80 प्रतिशत राज्य सरकार और 20 प्रतिशत खर्च केंद्र सरकार मुहैया कराती है। विदित हो की आपातकालीन स्थिति में मरीज को तुरंत सेवा प्रदान कर अस्पताल पहुंचाने वाली जीवनदायिनी 108 एंबुलेंस बीते लंबे समय से बुरे दौर से गुजर रही थी। कभी ईंधन तो कभी वाहनों के खस्ताहाल होने के चलते परेशानियां बढ़ती ही जा रही थी, लेकिन अब आपात सेवा के दिन बहुरने वाले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने 108 सेवा के लिए 63 नई एंबुलेंस खरीदने का फैसला लिया है। राज्य में वर्ष 2008 में 108 सेवा के लिए कुल 90 एंबुलेंस खरीदी गई थीं, जबकि 18 एंबुलेंस कुंभ के दौरान 2010 में खरीदी गईं। कुछ अन्य गाड़ियां 2011 में ली गईं। वर्तमान में 139 एंबुलेंस संचालित की जा रही हैं। लेकिन इनमें अधिकतर वाहन खस्ताहाल हो चुके हैं। दरअसल एक एंबुलेंस प्रतिदिन करीब 130 से 150 किलोमीटर का सफर तय करती है। ऐसे में वाहनों के लगातार चलने से उनके इंजन आदि पर भी काफी प्रभाव पड़ता है। कुछ वाहनों की स्थिति तो बेहद खराब हो चुकी है।जिसके तहत अब नई एंबुलेंस लिए जाएंगे ताकि मरीजों को को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।