11 मई को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट
ऋषिकेश। भगवान बदरी विशाल के पवित्र धाम बदरीनाथ के कपाट खुलने की शुभ तिथि आज वसंत पंचमी के दिन घोषित कर दी गई। आगामी 11 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट दर्शन के लिए खुल जाएंगे। टिहरी जनपद के नरेन्द्रनगर स्थित राजमहल में आज बदरी केदार मंदिर समिति के सदस्यों की मौजूदगी में राज पुरोहित ने महाराजा शाह की जन्मपत्री निकालकर यह शुभ मुहूर्त निकाला। मुहूर्त के मुताबिक 11 मई को मंत्रोच्चारण के साथ सुबह साढ़े चार बजे कपाट खोल दिए जाएंगे। इस दौरान टिहरी सांसद माला राजलक्ष्मी और बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे। बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की धार्मिक संवेदनाये दो दिन पहले से शुरू हो गई थीं। पांडुकेश्वर में पूजा-अर्चना के बाद गाडू घड़ी यात्रा टिहरी राज दरबार के लिए प्रस्थान कर गई थी। डिम्मर गांव में पंच पूजा के बाद डिमरी पंचायत के सनत कुमार डिमरी, ज्योतिष डिमरी, अरविंद और हेमचन्द्र डिमरी नृसिंह मंदिर जोशीमठ से गाडू घड़ी को लेकर पांडुकेश्वर रवाना हुए थे। परंपरा के अनुसार पांडुकेश्वर योग मंदिर और कुबेर चैक में कम्दी थोक के भागवत पंवार सहित तीर्थ पुरोहितों एवं क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा शंख ध्वनि के साथ पूजा-अर्चना की गई।