12, 13 व 14 जनवरी को उत्तरायणी मेले का आयोजन
चम्पावत। उत्तरायणी मेले में उत्तराखंड के व्यंजन इस बार फिर महकेंगे। एक बार फिर बरेली उत्तरायणी मेले की तैयारियों में जुट गया है। अपने उत्पादों की खुशबू महकाने के लिए उत्तराखंड को बुलावे के तौर पर यहां मेले का प्रचार-प्रसार करना शुरु कर दिया है। टीम ने चम्पावत पहुंचकर यहां लोगों से अपने उत्पादों को मेले की शोभा बनाने के लिए आमंत्रित किया है। इस बार भी नाथ नगरी में उत्तराखंड की पावन धरा की झलक दिखाई देगी। बरेली क्लब मैदान में उत्तरायणी जल कल्याण समिति द्वारा आयोजित होने वाले इस मेले की इस बार 25 वीं वर्षगांठ हैं। जिसको रजत जयंती के रुप में मनाया जाएगा। इसके लिए उत्तराखंड के व्यंजनों के साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए पहाड़ की झलक दिखाई देगी। उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर छोलिया नृत्य भी पिथौरागढ़ के जीवनराम के नेतृत्व में जलबा बिखेरेंगे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान मीडिया प्रभारी रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि इस बार मेला 25वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। जिसके प्रचार-प्रसार के लिए चम्पावत में गोष्ठी के जरिए लोगों को आमंत्रित किया गया है। 12, 13 व 14 जनवरी को बरेली क्लब मैदान में आयोजित होने वाले उत्तरायणी मेले में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री उत्तराखंड त्रिवेंद्र सिंह रावत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही विशेष अतिथि वित्त मंत्री प्रकाश पंत, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, इंद्रा हृदयेश, बंशीधर भगत, अजय भट्ट, रीता बहुगुणा जोशी, हरीश रावत शिरकत करेंगे।