13 व 14 फरवरी को दिव्यांग खिलाड़ी दिखाएँगे दम
देहरादून। रोटरी क्लब देहरादून सेंट्रल के सहयोग से 13 एवं 14 फरवरी को पुलिस लाइन रेसकोर्स में दो दिवसीय एथलेटिक खेलों व सीटिंग वालीबाॅल का प्रशिक्षण कैम्प एवं ओेपन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में रोटरी क्लब सेंट्रल के अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा है कि रोटरी क्लब इससे पूर्व भी मेडिकल कैम्पों का आयोजन करता आ रहा है। प्रशिक्षण कैम्प में पैरा खिलाडि़यों को भाला फेंक, चक्का फेंक, गोला फेंक व एक सौ मीटर, दो सौ मीटर एवं चार सौ मीटर दौड़ों का आयोजन किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में पैरालंपिक एसोसिएशन उत्तराखंड के सचिव प्रेम कुमार ने कहा कि इस प्रशिक्षण कैम्प में राज्य से लगभग 80 से एक सौ खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। कैम्प व ओपन प्रतियोगिताओं से राज्य के दिव्यांग व्यक्ति समाज की मुख्यधारा से जुड़कर राज्य के विकास में अपनी अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं। पैरालंपिक खेलों के माध्यम से दिव्यांग व्यक्ति अपने पैरों पर खड़े होकर अपने आपको स्वावलंबी बनाने में अपना योगदान दें सकेंगें |