13 हजार लोगों से 5600 करोड़ की ठगी करने वाला गिरफ्तार, जानिए खबर
नई दिल्ली। पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने फर्जी स्टॉक बनाने और उन्हें बेचकर 5600 करोड़ रूपये से ज्यादा की ठगी करने वाली कंपनी नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटिड (एनएसईएल) के पूर्व सीईओ अंजनी सिन्हा को मुंबई से गिरफ्तार किया है।कंपनी पर 13 हजार लोगों से ठगी का आरोप है।दिल्ली के साथ मुंबई में भी ठगी हुई है।मुंबई के अदालत में पेश करने के बाद पुलिस अंजनी को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ला रही है। इओइब्ल्यू के संयुक्त आयुक्त ओपी मिश्रा ने बताया कि अश्वनी जे आरोप लगाया कि बाराखंभा रोड स्थित ब्रोकरेज फर्म मेसर्स इण्टीग्रेटेड कमोडिटी ट्रेडर्स लिमिटेड ने अपने निदेशकों के माध्यम से एनएसईएल के प्लेटफार्म पर कमोडिटी ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर ठगी की। कंपनी के निर्देशकों ने दावा किया कि एनएसईएल में रकम सुरक्षित हैं। कंपनी सरकार से जुडी मानकर उन्होंने मोटी रकम लगाई।