15 जून से डीएवी पीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष के होंगे रजिस्ट्रेशन
देहरादून । डीएवी पीजी कॉलेज में बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम वर्ष प्रवेश प्रक्रिया मे रजिस्ट्रेशन 15 जून से 24 जून तक होंगे। मुख्य नियंता कार्यालय में मुख्य नियंता मेजर अतुल सिंह, डॉ. गोपाल छेत्री, डॉ. जेबीएस रौथान, डॉ. अखिलेश बाजपाई, डॉ पुनीत सक्सेना तथा डॉ हरिओम शंकर की उपस्थिति में छात्रसंघ अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बिष्ट, महासचिव शूरवीर सिंह चैहान, उपाध्यक्ष सचिन द्विवेदी तथा विभिन्न छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों से वार्ता के बाद यह निर्णय लिया गया कि स्नातक प्रथम वर्ष के लिए पंजीकरण 15 जून से 24 जून तक होगा। 26 और 27 जून को विद्यार्थियों को त्रुटि सुधार के लिए समय दिया जाएगा। 29 जून को मेरिट बेव साइट पर अपलोड कर दी जाएगी तथा 01 जुलाई से स्नातक स्तर के प्रवेश प्रारंभ हो जाएंगे। कॉलेज प्राचार्य डॉ अजय सक्सेना ने बताया कि नए सत्र के शुरू होते ही 11 जुलाई से स्नातक कक्षाओं का पठन-पाठन प्रारंभ करने का प्रयास है। जिसके लिए 01 जुलाई से प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी। डीएवी कॉलेज मीडिया प्रभारी डॉ हरिशंकर ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही एक साथ प्रारंभ होंगे। स्नातक स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया प्रत्येक वर्ष की भांति मेरिट के आधार पर ही होगी। जिसके लिए विद्यार्थी ऑनलाइन जाकर फॉर्म भर सकता है साथ ही महाविद्यालय से मेरिट फॉर्म खरीद कर भी भर सकता है।