15 गरीब कन्याओं का कराया सामूहिक विवाह
रुद्रपुर । श्री अग्रवाल सभा के तत्वावधान में निर्धन कन्याओं का विवाह का आयोजन कराया गया। इस सामूहिक विवाह में 15 जोड़े विवाह के बंधन में बंधे। विवाह की बारात श्री अग्रवाल सभा भवन से प्रारम्भ हुई जो भगत सिंह चैक, बाटा चैक, अग्रसेन चैक से होते हुए रामलीला मैदान पहुंची। जहां वैदिक मंत्रेच्चारण के मध्य सभी जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। श्री अग्रवाल सभा की ओर से नव दम्पत्तियों को उपहार भी भेंट किये गये। विधायक राजकुमार ठुकराल,मेयर रामपाल,अग्रवाल सभा के अध्यक्ष महेश अग्रवाल समेत तमाम लोगों ने नवदम्पत्ती को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखी वैवाहिक जीवन की कामना की। इस सामुहिक विवाह में विशपाल सिंह पुत्र राम भरोसे लाल,प्रेम चंद्र पुत्र राम स्वरूप, निर्दोष कश्यप पुत्र देवकी नंदन,सुरजीत पुत्र केसरी लाल, तिरुपति रंजन नायक पुत्र दर्पण नारायण नायक, अनिल कुमार पुत्र अशोक कुमार,अरविंद कुमार पुत्र भागवत सिंह,राजेश कोली पुत्र ओम प्रकाश कोली,विकास सागर पुत्र सीताराम सागर,सुरेश कुमार पुत्र भूरा सिंह,रमेश कुमार पुत्र ज्वाला प्रसाद, सुधीर कुमार पुत्र प्रेमपाल,अनिकेत सिंह पुत्र विपिन सिंह,पंकज कुमार पुत्र अमर सिंह,मनोहर लाल पुत्र नरेश बाबू वैवाहिक बंधन में बंधे। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा, अनिल शर्मा, राजेश बंसल, बाबूलाल बंसल, कृष्ण मित्तल, पवन अग्रवाल, वीरेंद्र जिंदल, विशाल गोयल, शरद अग्रवाल, राजेश बंसल, राजेश जिंदल ,आनंद रुंगटा, आनंद बिंदल, टीटू श्याम पुरिया, आशीष अग्रवाल, अंकुर मित्तल ,श्रीओम अग्रवाल ,ताराचंद अग्रवाल ,हेमंत गर्ग, नितेश गुप्ता, नरेंद्र बंसल ,हरिशंकर अग्रवाल, विजय अग्रवाल, योगेंद्र जिंदल, धर्मवीर मित्तल ,रणवीर मित्तल, अिखलेश अग्रवाल, नवल अग्रवाल ,पूनम अग्रवाल,अमित जिंदल,राजेन्द्र गुप्ता,सुमित श्यामपुरिया आदि,आलोक जैन, राहुल बंसल आदि थे ।