15 मार्च तक करे आदर्श आचार संहिता का पालन : राधा रतूड़ी
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार उत्तराखण्ड राज्य में विधानसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत 4 जनवरी, 2017 से आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया है कि आयोग के पत्र 25 फरवरी, 2017 में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार राज्य में निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति तक अर्थात 15 मार्च, 2017 तक राज्य में आदर्श आचार संहिता निरन्तर प्रभावी रहेगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी रतूड़ी ने राज्य के सम्मानित नागरिकों, जन प्रतिनिधियों, राजनैतिक दलों, मंत्रीगणों एवं अधिकारियों/कर्मचारियों आदि से अनुरोध किया है कि आदर्श आचार संहिता का निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति तक निरन्तर अनुपालन करें।