18 लाख कांवडि़यो व श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाईं डुबकी
देहरादून/हरिद्वार। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में स्नान समाप्ति तक गंगा में लगभग 18 लाख कांवडिया/श्रद्धालुओं ने कुशलता पुर्वक स्नान किया। गिरीजा शंकर पाण्डेय अपर राज्य रेडियो अधिकारी, मुकेश ठाकुर एवं सुनील नेगी सहायक रेडियो अधिकारी तथा रेवाधर मठपाल रेडिया निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में सी0सी0टी0वी मेला कन्ट्रोल रूम एवं मेला क्षेत्र में मौजूद पुलिसबल के मध्य उच्चकोटि का समन्वय बना रहा, जिस कारण उच्चाधिकारीगण द्वारा सी0सी0टी0वी नेटवर्क एवं ड्रोन के माध्यम से स्थिति का आकंलन कर जो भी दिशा-निर्देश क्षेत्र मे मौजूद पुलिसबल को दिये गये, उन निर्देशों का मौके पर मौजूद पुलिसबल द्वारा यथावत एवं शीघ्रता से धरातल पर क्रियान्वयन किया जाता रहा। कुम्भ मेला क्षेत्र मे मौजूद जगत राम जोशी पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला, मणिकान्त मिश्रा अपर पुलिस अधीक्षक, डा0 जगदीश चन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक अर्द्ध कुम्भ मेला एवं नवनीत सिंह भुल्लर अपर पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार के कुशल नेतृत्व में मेला क्षेत्र में मौजूद पुलिस बल द्वारा धरातलीय परिस्थितियों के अनुसार एवं सी0सी0टी0वी मेला कन्ट्रोल रूम से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार पैदल यातायात योजनायें सही समय और सही प्रकार से लागू की जाती रही और स्नानार्थियों/कांवडियो को कम से कम कष्ट उठाकर पवित्र डुबकी लगाने का अवसर प्राप्त होता रहा।जी0एस0 मर्तोलिया पुलिस महानिरीक्षक अर्द्ध कुम्भ मेला 2016 द्वारा स्वंय हरकी पैडी एवं सी0सी0टी0वी0 कन्ट्रोल रूम में मौजूद रहकर व्यवस्थाओं की कमान सम्भाली गयी तथा हरकी पैडी सहित विभिन्न स्नान घाटों पर ड्यूटीरत पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जाते रहे। अनिल रतूड़ी अपर पुलिस अधीक्षक प्रशासन उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय भी मेले के दौरान मौजुद रहे। रतुड़ी द्वारा मेला पुलिस द्वारा की जा रही डयुटी एवं व्यवस्था पर प्रसन्नता जताई गयी तथा स्वयं भी कुछ समय तक सी0सी0टी0वी0 कन्ट्रोल रूम मे उपस्थित रह कर सम्पूर्ण मेला व्यवस्था का निरीक्षण एवं आकलन किया गया। मेला कण्ट्रोल मे लगे आपराधिक तत्वों को पहचानने वाले एवं संदिग्ध वाहनों की निगरानी करने वाले उपकरण लगातार क्रियाशील रहे। नियमित अन्तराल पर ड्रोन कैमरों को उड़ाकर हाइवे पर वाहनों एवं स्नान घाटों पर स्नानार्थियों की स्थिति का जायजा भी लिया जाता रहा।