18 मई को केदारनाथ पहुंचेगे पीएम मोदी , जानिए खबर
देहरादून । 18 मई को पीएम नरेंद्र मोदी केदारनाथ आने वाले हैं, लेकिन जिस हैलिपैड पर उनका चॉपर उतरेगा वह अभी तैयार ही नहीं है। यह खुलासा तब हुआ जब दिल्ली के उड्डयन महानिदेशालय के अफसरों ने केदारनाथ हैलिपैड का निरीक्षण किया। अफसरों ने पाया कि हैलिपैड पर आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं है। इसके अलावा हैलिपैड पर विंड सोक भी नहीं लगा मिला जिससे पायलट को हवा की दिशा पता चलती है। अफसरों के दौरे के बारे में पहले से जिला प्रशासन और प्रदेश के उड्डयन विभाग को जानकारी थी। निरीक्षण के दौरान हैलिपैड पर लैंडिंग एरिया की मार्किंग भी नहीं मिली। 18 मई को केदारनाथ के दर्शन करने पीएम नरेंद्र मोदी आने वाले हैं। इस बारे में रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने दावा किया कि सभी इंतजाम आज ही पूरे कर दिए जायेंगे। लेकिन एक बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि निरीक्षण से पहले जरूरी काम क्यों नहीं पूरे किए गए। अफसरों का दौरा होगा और उनकी क्लीन चिट के बाद ही उड़ान की अनुमति दी जा सकेगी।