2 पेटी शराब सहित पकड़ा गया तस्कर
रुड़की। पंचायत चुनाव में इस्तेमाल के लिए हरियाणा से सस्ती अवैध शराब मंगवाने में जहां अधिकाँश नेताओं ने पूरी ताकत लगा रखी है, वही तस्करों से निपटने की बाबत पुलिस भी पूरी चैकस है। इस कड़ी में झबरेड़ा थाना पुलिस ने तीन दिन के भीतर दूसरी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गत रात्रि कस्बे में मुख्य मार्ग पर चैकिंग अभियान चलाया हुआ था। इसी बीच मुखबिर से खबर मिली कि एक कार में अवैध शराब आने वाली है। इस पर पुलिस ने घेराबन्दी कर ली और मुखबिर की निशानदेही पर नीले रंग की मारुती कार को घेराबन्दी कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर कार से 12 पेटी अंग्रेजी हरियाणा मार्का अवैध शराब बरामद हुई। कार चालक मुस्तकीम पुत्र चन्दू निवासी झबरेड़ा को पकड़ लिया गया। थानाध्यक्ष अनुज कुमार के मुताबिक़ पकड़े गए मुस्तकीम ने यह शराब पंचायत चुनाव में इस्तेमाल में लाने की बात स्वीकार की। गौरतलब है कि इस दिशा में झबरेड़ा पुलिस को तीन दिन के भीतर यह दूसरी सफलता मिली है। इससे पूर्व शनिवार को लखनौता चैराहे पर चैकिंग के दौरान एक तस्कर को गाडी सहित पकड़कर 35 पेटी हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब पकड़ी गयी थी। यह शराब भी पंचायत चुनाव में इस्तेमाल के लिए लायी जा रही थी।